Advertisement
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, संपत्ति राख
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर नया टोला कुम्हरार स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में चार लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. अगलगी की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. मौके पर पहुंची एक फायर […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर नया टोला कुम्हरार स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में चार लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. अगलगी की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जाता है.
मौके पर पहुंची एक फायर यूनिट नैनो ने आग की लपटों पर काबू पाया. घटना के संबंध में निदेशक दिलजीत खन्ना ने बताया कि परिसर के बाहर गार्ड रहता है, सुबह जब लगभग दस बजे इंस्टीट्यूट का दरवाजा खोला गया, तो देखा कि आग लगी हुई है. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर एक फायर यूनिट भी पहुंचा और आग को बुझाया गया. अगलगी की घटना में इंस्टीट्यूट में लगे कंप्यूटर, लैपटॉप,फर्नीचर, एसी, दो कैमरे, संस्थान के कागजात व निदेशक कक्ष के सामान समेत लगभग चार लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.
विलंब से हुई ऑनलाइन परीक्षा
निदेशक दिलजीत खन्ना ने बताया कि सुबह स्कील डेवलपमेंट की ऑनलाइन परीक्षा सुबह दस बजे से होनी थी, जिसको लेकर विद्यार्थियों का दल परीक्षा देने के लिए आया हुआ था. इंस्टीट्यूट के बाहर में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी थी. हालांकि, घटना के बाद परीक्षा दो घंटे विलंब से 12 बजे से आरंभ कराया गया. निदेशक ने बताया कि परीक्षा के साथ संस्थान में आयोजित आईटीआइ एसोसिएशन की बैठक भी हुई. निदेशक ने फायर कर्मियों को लिखित आवेदन भी दिया.
आग से बचाव की जानकारी दी
मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग बुझाने के बाद परीक्षा देने आये विद्यार्थियों व संस्थान के लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. फायर अफसर श्याम बिहारी राम, प्रधान अग्निक राम अवध सिंह, राकेश कुमार, अजीत कुमार, सुबोध कुमार समेत अन्य कर्मी ने लोगों को आग लगने की स्थिति में कैसे बचे, इसकी जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement