Advertisement
मिट्टी का मकान गिरा वृद्धा सहित तीन जख्मी
तीन बकरियां और एक भैंस की मौत मसौढ़ी : पुनपुन के बरयपुर में बीते शनिवार रात अचानक आयी तेज आंधी से मिट्टी का मकान गिर गया. इसके मलबे में दबने से वृद्ध समेत समेत दो किशोरियां जख्मी हो गयीं .इधर ग्रामीणों की मदद से तीनों का इलाज एक नर्सिंग होम में कराया गया.बाद में गंभीर […]
तीन बकरियां और एक भैंस की मौत
मसौढ़ी : पुनपुन के बरयपुर में बीते शनिवार रात अचानक आयी तेज आंधी से मिट्टी का मकान गिर गया. इसके मलबे में दबने से वृद्ध समेत समेत दो किशोरियां जख्मी हो गयीं .इधर ग्रामीणों की मदद से तीनों का इलाज एक नर्सिंग होम में कराया गया.बाद में गंभीर रूप से जख्मी एक किशोरी को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बरयपुर निवासी झामलाल राम का परिवार शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चला गया .इसी बीच अचानक तेज आंधी आ गयी, जिससे झामलाल के मकान की दीवार देखते-देखते ढह गयी और कमरे में सो रही रामकलिया देवी (52 ), आरती देवी (16 ) व सबिता कुमारी (14 ) मलबे में दब गयी . इधर, दीवार गिरने से चीख-पुकार मच गयी
शोर सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला. वहीं, मलबे में दबने से घर में बंधी तीन बकरियां और एक भैंस की मौत हो गयी. पुनपुन सीओ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया की गंभीर रूप से जख्मी किशोरी को पटना भेजा गया है.पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement