Advertisement
ट्रैक्टर के धक्के से एक की मौत, दो जख्मी
तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने सड़क किनारे खड़े हो गये, पर बच नहीं सके मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के तिवारी टोला, राउत टोला के नजदीक बुधवार की दोपहर में साइकिल सवार तीन छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से […]
तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने सड़क किनारे खड़े हो गये, पर बच नहीं सके
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के तिवारी टोला, राउत टोला के नजदीक बुधवार की दोपहर में साइकिल सवार तीन छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को मनेर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने दोनों छात्रों को पटना रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार सुअरमरवां पंचायत के पतीला गांव निवासी रामवचन राय का छह वर्षीय पुत्र रोशन कुमार व प्रमोद कुमार(10 वर्ष) अपने गांव में रहनेवाले अदित्य राय के दस वर्षीय पुत्र सूरज के साथ मनेर देवीचौड़ा बांध स्थित ओम सांईं पब्लिक स्कूल पढ़ने के लिए गये थे.
हर रोज की तरह बुधवार को भी पढ़ाई कर छुट्टी के बाद तीनों अपने घर एक ही साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी बीच तिवारी टोला के नजदीक हुलासी टोला दियारे की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर को देख कर सड़क के किनारे रुक गये पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और साइकिल सवार तीनों छात्रों को धक्का मार दिया. इससे तीनों साइकिल सहित सड़क पर गिर गये. सड़क से गिरे छात्रों को कुचलते हुए चालक भागने लगा , पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा. हादसे में रोशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं, ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल दोनों छात्रों को मनेर पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया. डाॅक्टरो ने दोनों छात्रों प्रमोद कुमार और सूरज काे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोशन के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है. रोशन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार को ही स्कूल के वर्ग नर्सरी में रोशन का एडमिशन कराया था. अन्य छात्र प्रथम वर्ग में पहले से ही पढ़ते थे. इधर, घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement