पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के चीना कोठी इलाके में सहकारिता विभाग के प्रतिबंध के बावजूद दीनानाथ को-ऑपरेटिव बैंक चल रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बैंक के संचालक व सारण के मूल निवासी उपेंद्र सिंह (वर्तमान में उत्तरी मंदिरी) को पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, उसके कार्यालय से बैंक की चेक बुक, खाता धारकों की पासबुक, प्राप्ति रसीद, वित्तीय लेन-देन संबंधी दस्तावेज व अन्य कागजात बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि इस बैंक को सहकारिता विभाग ने वर्ष 2013 में ही प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उसने अपना काम को बंद नहीं किया. पूछताछ में जानकारी मिली कि उपेंद्र सिंह के अलावा उत्तरी मंदिरी के ही उनके भाई वीरेंद्र राय (शाखा प्रबंधक), चीना कोठी की रेखा देवी (बैंक निदेशक) व शिव महतो (अध्यक्ष) काम करते थे. पुलिस इन सभी को भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि तारामंडल के समीप व फुलवारीशरीफ में इस बैंक की शाखाएं हैं. इनके अलावा छपरा व जमुई में इसकी शाखाएं हैं. यही नहीं, पैसे निवेश कराने के लिए 15 परसेंट के कमीशन पर एजेंट की बहाली भी की गयी थी. पटना की दोनों शाखाओं पर रेड डाली गयी, लेकिन सभी फरार थे. वहीं छपरा व जमुई पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी है. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बैंक की राशि को सीज करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बैंक के तमाम एकाउंट की जानकारी ली जा रही है.