Advertisement
चिकित्सक आवास का ताला तोड़ा,कब्जा
दानापुर :अनुमंडलीय अस्पताल से सटे चिकित्सक आवास का ताला तोड़ कर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इसका इस्तेमाल में वे फल के गोदाम के रूप में कर रहे हैं. मालूम हो कि चिकित्सक आवास के भवन के जर्जर व खंडहर होने पर जिलाधिकारी ने भवन को खाली करा कर ताला बंदी […]
दानापुर :अनुमंडलीय अस्पताल से सटे चिकित्सक आवास का ताला तोड़ कर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इसका इस्तेमाल में वे फल के गोदाम के रूप में कर रहे हैं. मालूम हो कि चिकित्सक आवास के भवन के जर्जर व खंडहर होने पर जिलाधिकारी ने भवन को खाली करा कर ताला बंदी करने का आदेश दिया था. इसको लेकर पिछले वर्ष डीएम के निर्देश से एसडीओ संजीव कुमार व पुलिस की देखरेख में आवास को खाली करा कर सभी कमरों में ताला बंद कर सील कर दिया गया था. आवास के पीछे गाय-भैंस का खटाल बना दिया गया है. स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है.
वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 2016 में डीएम के निर्देश पर आवास को खाली करा कर एसडीओ ने ताला बंदी कर दी थी. आवास का ताला तोड़ कर कब्जा करनेवाले के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की जायेगी. डाॅ सिंह ने बताया कि आवास को तोड़ कर नये भवन का निर्माण करने की योजना है.एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि आवास का ताला तोड़ कर कब्जा करनेवाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement