पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 41 अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. आयोग ने जिन पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया है,
उनमें गृह कारा विभाग के संयुक्त सचिव राजीव वर्मा, शिवशंकर मिश्र, केशव रंजन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रभु राम, राधा किशोर झा, अभ्य राज, विनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार झा, कुमार अरुण प्रकाश, अरुध प्रकाश, भरत कुमार दूबे, ईश्वर चंद्र सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, सच्चिदानंद चौधरी, सुरेंद्र झा, गोरखनाथ, ब्रजनंदन प्रसाद, रामविलास पासवान, शुर्शीद आलम खान, रंजन कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, निवेदिता राय, किशोरी पासवान और संजय कुमाार सिंह के नाम हैं. इनके अलावा रशीद अहमद, अनिल कुमार, मदन मोहन सिंह, रत्नेश झा, मुकेश प्रसाद, विनोदानंद झा और विश्वनाथ चौधरी को नगर निकाय चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.