Advertisement
मध्य और पश्चिम पटना में होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
पटना : गरमी के दिनों में राजधानी यानी पेसू क्षेत्र में मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने में ग्रिड से लेकर फीडर तक हांफने लगता था. इसकी वजह थी कि ओवरलोडेड ग्रिड व फीडर से घंटा-दो घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ती थी. लेकिन, इस बार यह समस्या नहीं होगी. अब मध्य व […]
पटना : गरमी के दिनों में राजधानी यानी पेसू क्षेत्र में मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने में ग्रिड से लेकर फीडर तक हांफने लगता था. इसकी वजह थी कि ओवरलोडेड ग्रिड व फीडर से घंटा-दो घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ती थी. लेकिन, इस बार यह समस्या नहीं होगी.
अब मध्य व पश्चिम पटना में बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. पिछले दिनों ट्रांसमिशन कंपनी ने जक्कनपुर, खगौल और दीघा ग्रिड का मेंटेनेंस कर अधिक क्षमता का बस बार लगाया है, ताकि ग्रिड को मिलने वाली और ग्रिड से फीडर को क्वालिटी बिजली आपूर्ति की जा सके. इससे करीब 15 लाख आबादी को लाभ मिलेगा.
बढ़ गयी है ग्रिडों की क्षमता : पेसू क्षेत्र के फीडरों को खगौल, दीघा, जक्कनपुर, मीठापुर, गायघाट और कतरा ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसमें खगौल ग्रिड की क्षमता 250 मेगावाट, जक्कनपुर ग्रिड की क्षमता 170 मेगावाट और दीघा ग्रिड की क्षमता 100 मेगावाट है. इन तीनों ग्रिड में बस बार लगाये जाने के बाद क्षमता बढ़ गयी है. अब इन ग्रिडों में 20 से 25 मेगावाट अधिक बिजली आपूर्ति होने के बाद भी ओवरलोडेड नहीं होगा.
इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ : खगौल, दानापुर, फुलवारी, बेली रोड, राजाबाजार, आशियाना-दीघा रोड, दीघा, नासरीगंज, राजीव नगर, महेश नगर, इंद्रपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, एसके पुरी, पटेल नगर आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा.
उपभोक्ताओं को लाभ
गरमी में बिजली की मांग बढ़ जाती है. ग्रिडों में अधिक क्षमता के बस बार लगाये गये हैं. लोड बढ़ने के बाद भी ग्रिड से फीडरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में परेशानी नहीं होगी. उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
डीके सिंह, जीएम, पेसू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement