10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 6 जिलों में अगलगी की घटना, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

पटना :बिहारके छह जिलों में अगलगी की घटना का मामला सामने आ रहा है. मंगलवार की सुबह-सुबहगया,औरंगाबाद,मधुबनी, शेखपुरा, पटना और कैमूर में अगलगी की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बड़ी घटना गया में हुई है, जहां एक कंटेनर में […]

पटना :बिहारके छह जिलों में अगलगी की घटना का मामला सामने आ रहा है. मंगलवार की सुबह-सुबहगया,औरंगाबाद,मधुबनी, शेखपुरा, पटना और कैमूर में अगलगी की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बड़ी घटना गया में हुई है, जहां एक कंटेनर में आग लगने से 65 बाइकें जलकर खाक हो गयी हैं. घटना डोभी के घठेरिया खयोर की बतायी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कैमूर के पुसौली में एक दुकान में आग लग जाने से सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी. राजधानी पटना के अदालतगंज में झोपड़ी में आग लग गयी, जिसमें आठ से ज्यादा झोपड़ियोंके जलनेकी सूचना है.मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

अन्य जिलों की बात करें तो, शेखपुरा में एक टेंट हाउस में अलगली की घटना हुई है, जिसमें करीब 6 लाख के नुकसान की बात कही जा रही है. दूसरी ओर, औरंगाबाद के दाउदनगर के वार्ड नंबर तीन में आग लगने से आठ घर जलकर खाक हो गये. जबकि, मधुबनी के नगर थाना के समीप लकड़ी की दुकान में आग लगने से दस लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि गरमी के आते ही लोग सतर्क नहीं रहते हैं और इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें