17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#BIHAR : दानापुर व शिवाला होकर सगुना से बिहटा एयरपोर्ट के लिए बनेगी सड़क

पटना: पटना से बिहटा एयरपोर्ट बिना किसी रुकावट के पहुंचने के लिए सड़क निर्माण को लेकर विभिन्न तरीकों पर मंथन हो रहा है. सड़क निर्माण में कम-से-कम जमीन अधिगृहित करना पड़े, इस पर अभी विचार चल रहा है. इसमें पटना से बिहटा तक सड़क निर्माण को लेकर हुए सर्वे में अभी तक सगुना मोड़ से […]

पटना: पटना से बिहटा एयरपोर्ट बिना किसी रुकावट के पहुंचने के लिए सड़क निर्माण को लेकर विभिन्न तरीकों पर मंथन हो रहा है. सड़क निर्माण में कम-से-कम जमीन अधिगृहित करना पड़े, इस पर अभी विचार चल रहा है. इसमें पटना से बिहटा तक सड़क निर्माण को लेकर हुए सर्वे में अभी तक सगुना मोड़ से दानापुर-शिवाला होकर बिहटा सड़क निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. दानापुर स्टेशन से शिवाला तक रेलवे से जमीन मिल जाती है, तो इस एलाइनमेंट को मान कर ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना से बिहटा सड़क निर्माण को लेकर अलग-अलग तरह से सर्वे कर रहा है. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि फोर लेन के लिए 17 मीटर चौड़ी जगह चाहिए. दानापुर से शिवाला के बीच 12 से 14 मीटर जगह उपलब्ध है. शेष जगह के लिए रेलवे से जमीन लेने की आवश्यकता पड़ेगी. रेलवे से जमीन मिलने पर सड़क निर्माण में सुविधा होगी. इसके बाद शिवाला से बिहटा तक की सड़क को विकसित किया जायेगा.

एलाइनमेंट के निर्णय पर चल रहा मंथन : इस बात पर निर्णय लिया जाना है कि कम-से-कम जमीन अधिगृहित करने की आवश्यकता पड़े. जमीन अधिगृहित में पेंच फंसने पर सारा प्रोजेक्ट बाधित हो जाता है. जमीन नहीं मिलने की वजह से पटना-बक्सर फोर लेन काम बाधित है. एलाइनमेंट तय होने के बाद डीपीआर तैयार होगा.
खर्च बढ़ने के साथ-साथ समय भी लगेगा : विभागीय सूत्र ने बताया कि जमीन अधिगृहित कर सड़क बनाने में अधिक राशि खर्च होने के साथ समय भी अधिक लगता है. जमीन अधिगृहित कर एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगभग 3000 करोड़ खर्च होंगे. अगर सड़क के ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण होता है, तो लगभग 2200 करोड़ खर्च होंगे.
अब 15 अगस्त को उद्घाटन होगा नये पुलिस भवन का
पटना. राज्य में तैयार हो रहे नये पुलिस मुख्यालय भवन का उद्घाटन इसी वर्ष मार्च में होना था. लेकिन, अब इसके उद्घाटन की तारीख बढ़ कर 15 अगस्त हो गयी है. पांच महीने तारीख बढ़ने के पीछे दो मुख्य कारण हैं. पहला, राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से दो बार सभी बड़े कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाना. इसकी वजह से बीच में काफी दिनों तक इसका निर्माण कार्य बंद हो गया था. दूसरा, पिछले वर्ष सितंबर-अक्तूबर में बालू खनन पर रोक लगने से बालू की जबरदस्त किल्लत हो गयी थी. इन दोनों कारणों से काफी समय तक इसका निर्माण कार्य बाधित हो गया था. इसका उद्घाटन अब मार्च के स्थान पर अगस्त में होगा. पुलिस भवन बिहार में अपनी तरह से बन रहा पहला भवन है, जिसमें राज्य पुलिस का मुख्यालय होगा और इसमें पुलिस के सभी विभाग एक ही स्थान पर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें