7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी से दूसरे राज्य भी हो रहे प्रभावित : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि एक साल में बिहार में शराबबंदी का जो माहौल बना है, वो पूरे देश में फैल गया है. नीतीश कुमार ने जो शराबबंदी की मुहिम शुरू की है, उससे अब दूसरे राज्य भी प्रभावित हो रहे हैं और अपने राज्य […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि एक साल में बिहार में शराबबंदी का जो माहौल बना है, वो पूरे देश में फैल गया है. नीतीश कुमार ने जो शराबबंदी की मुहिम शुरू की है, उससे अब दूसरे राज्य भी प्रभावित हो रहे हैं और अपने राज्य में भी लागू करने की मांग कर हैं.
दूसरे राज्यों के लोग नीतीश कुमार की शराबबंदी का समर्थन करते हुए अपने राज्य में भी शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने एक साल में शराबबंदी के क्षेत्र में जो कृतिमान स्थापित किया है उसकी धूम पूरी दुनिया में हो रही है. जिस गुजरात में शराबबंदी लगातार रही, वहां भी लोग शराब पीते हैं. कोटा पर उन्हें वहां की सरकार शराब मुहैया कराती है, लेकिन बिहार में किसी भी तरह का कोई कोटा तय नहीं किया गया है. ये संकल्प है नीतीश कुमार का जो एक साल में सफल ही नहीं अतिसफल रहा है. अब तो लोग पूरे देश में शराबबंदी की मांग करने लगे हैं और इसका श्रेय नीतीश कुमार को जाता है, जिन्होंने पूरे देश में ये जागरूकता फैलायी है.
संजय सिंह ने कहा कि एक साल में शराबबंदी के बाद से बिहार में अलग-अलग वस्तुओं की मांग बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में दूध.दही की मांग में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है.
वहीं, शहद की मांग चार गुना बढ़ी है, जबकि रसगुल्ले की बिक्री 50 फीसदी चढ़ी है. उपभोक्ता उत्पादों की मांग में 25 फीसदी बढ़ी, जबकि टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन की बिक्री में 31 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. रेडीमेड कपड़ों की बिक्री भी बीते साल 50 फीसदी बढ़ी, जबकि गहनों की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी है. वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी है. ये सबकुछ शराबबंदी की वजह से हुआ गई और लोग काफी खुश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें