15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी पर राष्ट्रीय विमर्श में शामिल होंगे 52 विचारक

पटना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह (1917) के 100 साल होने पर शताब्दी समारोह का शुभारंभ 10 अप्रैल को महात्मा गांधी पर राष्ट्रीय विमर्श के साथ होगा. दो दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन राजधानी के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भ‌वन में किया जा रहा है.इसमें देश के जाने-माने 52 गांधी विचारक […]

पटना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह (1917) के 100 साल होने पर शताब्दी समारोह का शुभारंभ 10 अप्रैल को महात्मा गांधी पर राष्ट्रीय विमर्श के साथ होगा. दो दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन राजधानी के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भ‌वन में किया जा रहा है.इसमें देश के जाने-माने 52 गांधी विचारक भाग लेंगे. लगभग सभी के आने की सहमति मिलगयी है और कई आने भी लगे हैं. डॉ पुरूषोत्तम अग्रवाल और प्रो रामाशंकर सिंह पटना पहुंच गये हैं. अन्य अतिथियों के नौ अप्रैल की शाम तक पटना पहुंच जाने की संभावना है. राष्ट्रीय विमर्श की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. राष्ट्रीय विमर्श को लेकर शिक्षा विभाग ने उपसमितियां बनायी हैं. सभी उप समितियों में एक-एक वरीय अधिकारी को रखा गया है. आरके महाजन ने सभी अधिकारियों को जिम्मेवारी दी है कि वे राष्ट्रीय विमर्श को प्रोग्राम और सिर्फ अपनी ड्यूटी नहीं समझें. इसमें शामिल होनेवाले हर अतिथियों का अपने घर में आनेवाले अतिथियों की तरह स्वागत करें.
उद्घाटन कार्यक्रम के अलावा चार अलग-अलग विषयों पर विचार विमर्श होगा और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. बैठक में शिक्षा सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, अपर सचिव के सेंथिल कुमार, विशेष सचिव विकास कुमार, सुनील कुमार, बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह, जन शिक्षा के निदेशक विनोदानंद झा, सहायक निदेशक मिर्जा गालिब व अोमप्रकाश शुक्ल समेत 11 उप समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें