10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी व मध्य पटना में नौ घंटे गुल रहेगी बिजली

आज मेंटेनेंस को लेकर दानापुर से बहादुरपुर तक होगी बिजली बाधित पटना : शनिवार को दीघा ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह आठ से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान ग्रिड में लगे ट्रांसफॉर्मरों और वायरिंग सिस्टम को बदल कर दुरुस्त किया जायेगा. इससे ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद […]

आज मेंटेनेंस को लेकर दानापुर से बहादुरपुर तक होगी बिजली बाधित
पटना : शनिवार को दीघा ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह आठ से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान ग्रिड में लगे ट्रांसफॉर्मरों और वायरिंग सिस्टम को बदल कर दुरुस्त किया जायेगा. इससे ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे 33 केवीए के 12 फीडर बाधित रहेंगे.
फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद होने से पश्चिमी और मध्य पटना के अधिकतर इलाकों में नौ घंटे आपूर्ति ठप रहेगी. इधर शुक्रवार को मनेर नगर पंचायत व आसपास के ग्रामीण इलाकों की विद्यु आपूर्ति सेवा करीब 11 घंटे से ठप रही. बिजली गुल होने से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा. इसका असर उद्योग धंधों व दुकानों पर भी देखने को मिला. इस दौरान नगर फीडर, सिमरी, रामबाद व ग्रामीण समेत पूरे मनेर में बिजली किल्लत बनी रही. वहीं दुल्हिनबाजार/पालीगंज प्रखंड के सभी इलाकों के उपभोक्ता पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं.
12 फीडरों से आपूर्ति रहेगी बंद
दीघा ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य की वजह से 33 केवीए के खगौल के चार फीडर, दानापुर के दो, सगुना एक, न्यू दीघा एक व ओल्ड दीघा एक, राजापुर एक, पाटलिपुत्र एक, एक्साइज कॉलोनी से एक फीडर शामिल है.
ये क्षेत्र रहेंगे बाधित
खगौल, दीघा, फुलवारीशरीफ, एएन कॉलेज, भुसउला, इंद्रपुरी, महेश नगर, राजीव नगर, दानापुर, खगौल रोड, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, आनंद बाजार, एक्साइज कॉलोनी, नासरीगंज, जगदेव पथ, लोहानीपुर पथ, बेली रोड, नेहरू नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, दीघा आशियाना, बीसी रोड, मंदिरी, बहादुरपुर भूतनाथ, भागवत नगर, गोपालपुर, नया चौक आदि इलाके प्रभावित रहेंगे.
बहादुरपुर कॉलोनी में ठप रहेगी चार घंटे बिजली
बहादुरपुर के 11 केवीए के फीडर का भी मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा. इस दौरान फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे बहादुरपुर से लेकर भूतनाथ व भागवत नगर तक के पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
िबहटा में भी आज गुल रहेगी बिजली
बिहटा. खगौल ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर बिहटा पावर ग्रिड से शनिवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगा. बिजली बंद रहने के कारण बिहटा एयरपोर्ट स्थित ग्रिड व बिहटा ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों की बिजली कटी रहेगी. उक्त जानकारी बिहटा विद्युत विभाग के एसडीओ रणवीर कुमार सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें