Advertisement
घरों से छह से नौ बजे और दुकानों से नौ से दो बजे तक उठेगा कचरा
सुविधा. नगर विकास व आवास मंत्री ने किया डोर-टू-डोर कचरा उठाव का उद्घाटन पटना : शहर के 55 वार्डों में शुक्रवार से नियमित डोर-टू-डोर कचरा उठाव शुरू हो जायेगा. नगर निगम इसके लिए केटेगरी के आधार पर मासिक शुल्क लेगा. कचरा उठाव का काम सुबह के छह बजे से लेकर दिन के दो बजे तक […]
सुविधा. नगर विकास व आवास मंत्री ने किया डोर-टू-डोर कचरा उठाव का उद्घाटन
पटना : शहर के 55 वार्डों में शुक्रवार से नियमित डोर-टू-डोर कचरा उठाव शुरू हो जायेगा. नगर निगम इसके लिए केटेगरी के आधार पर मासिक शुल्क लेगा. कचरा उठाव का काम सुबह के छह बजे से लेकर दिन के दो बजे तक होगा. इसमें सुबह छह बजे से नौ बजे तक हर घर से कचरा उठाव होगा.
इसके बाद व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा उठाव होगा. सफाईकर्मी सीटी बजा कर आप से कचरा देने की अपील करेंगे. हर घर कचरा उठाव का उद्घाटन गुरुवार को जल पर्षद कार्यालय में नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने किया. इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मेयर अफजल इमाम, नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, बीआरजेपी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक व सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आभा लता व संजीव कुमार के अलावा कचरा उठाव एजेंसी के लोग, निगम अधिकारी मौजूद थे.
कचरा उठाव का काम नूतन राजधानी के 32 वार्ड, बांकीपुर के 11 व कंकड़बाग के 12 वार्ड में किया जाना है. एजेंसी ने सभी वार्डों के लिए एक-एक वार्ड सुपरवाइजर रखा है, जो कचरा उठाव के साथ हाउस नंबर व फोन नंबर भी जुटायेंगे. कंपनी निगम की रसीद पर कचरा उठाव के एवज में मासिक शुल्क वसूल करेगी.
चार जोन में होगा काम : निगम ने चार जोन में बांट कर काम शुरू किया है. इसमें नूतन राजधानी अंचल में एक अलग जोन प्रस्तावित अंचल पाटलिपुत्र को बनाया गया है. वहीं अन्य तीसरा व चौथा जोन बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल है. जोन एक में न्यू दिल्ली की कंपनी पाथ्या व जोन तीन और चार की जिम्मेवारी निश्का सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस को दी गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि कचरा उठाव का काम पीपीपी मोड पर होगा. निगम तीन वर्ष में हर घर कचरा उठाव पर कुल चार करोड़ दस लाख 88 हजार रुपये खर्च करेगा.
एजेंसी ने लगाया है संसाधन
नूतन राजधानी व पाटलीपुत्र जोन 32 वार्डों में 50 हजार घरों के लिए
मैन पावर 300
ठेला 250
रिक्शा 06/वार्ड
हैंड ट्राॅली 10
सुपरवाइजर 01/वार्ड
बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल के 23 वार्ड में 92 हजार घरों के लिए
मैनपावर 250
सुपरवाइजर 25
ठेला 500
ट्राइ साइकिल 25
हाथ ठेला 50
डस्टबीन 600
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement