Advertisement
अपार्टमेंट की छत पर टहलने गयी छात्रा नीचे गिरी, मौत
दीघा थाने के आइटीआइ के समीप माधुरी इन्कलेव की है घटना पटना : दीघा थाने के आइटीआइ के पास स्थित माधुरी इन्कलेव की छत से सोमवार की देर रात 12 वर्षीय छात्रा रिणिका की नीचे गिरने से मौत हो गयी. छह मंजिले अपार्टमेंट की छत से नीचे गिरने के कारण उसके पांव टूट गये थे […]
दीघा थाने के आइटीआइ के समीप माधुरी इन्कलेव की है घटना
पटना : दीघा थाने के आइटीआइ के पास स्थित माधुरी इन्कलेव की छत से सोमवार की देर रात 12 वर्षीय छात्रा रिणिका की नीचे गिरने से मौत हो गयी. छह मंजिले अपार्टमेंट की छत से नीचे गिरने के कारण उसके पांव टूट गये थे और सिर फट गया था. घटनास्थल पर ही रिणिका की मौत हो गयी थी. इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है और पुलिस को जानकारी दी है कि गरमी होने के कारण संभवत: वह छत पर गयी और फिर उसके नीचे गिरने की जानकारी मिली. वह कैसे गिरी और क्या हुआ, इसे किसी ने नहीं देखा.
आया था 92 फीसदी अंक, पढ़ने में थी तेज
रिणिका के पिता दीपेंद्र श्रीवास्तव एक निजी कंपनी में मार्केटिंग ऑफिसर हैं और छात्रा संत पॉल स्कूल दीघा में ही कक्षा छह की छात्रा थी. इस वर्ष हुई परीक्षा में उसे 92 फीसदी अंक मिले थे. वह पढ़ने में काफी अच्छी थी. छात्रा की मौत से पिता व मां का रो-रो कर बुरा हाल था.
दीघा थानाध्यक्ष गोल्डन कुमार ने बताया कि पिता ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है. नीचे खुद ही गिरने की जानकारी उन्होंने दी है. इस प्रकार यह हादसा है. इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया और उसका अंतिम संस्कार भी गुलबी घाट पर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हर संभावनाओं व बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आैर भी जानकारी मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement