पटना सिटी: वर्षो पुराना इमली का पेड़ शुक्रवार की दोपहर तीन बजे टूट गिर गया. पेड़ के गिरने के साथ तीन कच्चे मकान व झोंपड़ी क्षतिग्रस्त हो गये. इधर, घटना में जहां गृहस्थी के घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा, वहीं दंपती को भी चोट भी आयी है. घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के आंबेडकर कॉलोनी में घटी. जख्मी दंपती का मुहल्ले के लोगों ने निजी उपचार केंद्र में उपचार कराया.
अचानक गिरा पेड़
घर के अंदर खाना खाकर टीवी देख रही जरीना खातून व पति गुलाम साबिर ने बताया कि बच्चे इमली के पेड़ पर इमली तोड़ने में लगे थे. इसी दरम्यान पेड़ अचानक गिर गया. जरीना ने बताया कि पेड़ गिरने से पति का सिर फट गया, तो उसे भी चोट आयी है. इसके साथ ही पड़ोसी शबीना खातून व दिनेश ठाकुर के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये. तेज आवाज के साथ पेड़ से गिरने से घरों में रहे लोग बाहर निकल आये, इस दरम्यान अफरा-तफरी भी मच गयी. जख्मी दंपती जरीना खातून व गुलाम साबिर का समीप के निजी उपचार केंद्र में उपचार कराया गया. जख्मी साबिर फेरी लगा सब्जी बेचता है.
घरों के सामान नष्ट, कैसे चलेगी गृहस्थी
पीड़ितों ने बताया कि घटना में गृहस्थी के सामान को भी नुकसान पहुंचा है. मकान टूटने के कारण टीवी, पलंग, पंखा व बरतन समेत अन्य घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है. तीनों ने बताया कि करीब दो से ढाई लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. अब तो स्थिति यह है कि खाना बनाने व बच्चों को खिलाने के लिए भी बरतन नहीं है. इधर, सूचना पाकर मौके पर सुलतानगंज पुलिस भी पहुंची और राहत व बचाव कार्य मे स्थानीय लोगों के साथ जुटी रही . फिलहाल मुहल्ले के लोग गिरे पेड़ की टहनियों को काट किनारे लगाने का काम भी शुरू कर दिया है.