Advertisement
शिक्षक संघ का शिक्षा सत्याग्रह आज से
पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से परीक्षा समिति की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ एक अप्रैल से राज्यव्यापी शिक्षा सत्याग्रह करेंगे, जहां-जहां मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं, वहां-वहां शिक्षकों का सत्याग्रह कार्यक्रम होगा. ये बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जमाल राेड स्थित शिक्षक संघ […]
पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से परीक्षा समिति की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ एक अप्रैल से राज्यव्यापी शिक्षा सत्याग्रह करेंगे, जहां-जहां मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं, वहां-वहां शिक्षकों का सत्याग्रह कार्यक्रम होगा. ये बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जमाल राेड स्थित शिक्षक संघ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने बताया कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ संघ की ओर से समान काम के लिए समान वेतन की मांगों को लेकर एक अप्रैल से शिक्षा सत्याग्रह और शिक्षा शृंखला की शुरुआत की जा रही है.
इसके बाद पूरे राज्य में गांव-गांव, गली-गली शिक्षक और छात्र दस्तक देंगे और मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे. जब तक सरकार शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त आदि मांगों को नहीं पूरा करती है, तब तक शिक्षक संघ सभी सरकारी कार्य, परीक्षा व मूल्यांकन आदि को नहीं करेंगे. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य बालेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष मुख्तार सिंह व रंजीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
यें हैं मुख्य मांगें
समान विद्यालय शिक्षा प्रणाली आयोग की सिफारिश को बिहार सरकार लागू करे
सभी विद्यालयों में एक समान शिक्षा नीति लागू की जाये
समान काम के लिए समान वेतन दिया जाये
जल्द-से-जल्द सेवा शर्त लागू की जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement