Advertisement
जलजमाव, सफाई से लेकर पेयजल की है समस्या
वार्ड 12 शहर का एक पुराना इलाका है. इस क्षेत्र में चितकोहरा बाजार, बस्ती से लेकर रघुनाथपुर, शिवपुरी, उड़ान टोला, पंजाबी कॉलोनी और गर्दनीबाग जैसे इलाके हैं. क्षेत्र पुराना होने के बावजूद इन सभी क्षेत्रों में बुनियादी जरूरत जैसे पेयजल, सफाई का अभाव है. बारिश के समय जलजमाव बड़ी समस्या है, जिसे इस क्षेत्र के […]
वार्ड 12 शहर का एक पुराना इलाका है. इस क्षेत्र में चितकोहरा बाजार, बस्ती से लेकर रघुनाथपुर, शिवपुरी, उड़ान टोला, पंजाबी कॉलोनी और गर्दनीबाग जैसे इलाके हैं. क्षेत्र पुराना होने के बावजूद इन सभी क्षेत्रों में बुनियादी जरूरत जैसे पेयजल, सफाई का अभाव है. बारिश के समय जलजमाव बड़ी समस्या है, जिसे इस क्षेत्र के लोगों को हर दिन झेलनी पड़ती है. पेजजल का सप्लाइ पाइप 50 वर्ष से अधिक पुराना है. कई जगहों पर पाइप फटा रहता है.
शहर के पुराने बाजारों में चितकोहरा बाजार का नाम आता है. यहां सब्जीमंडी से लेकर किराना व चावल का बड़ा बाजार है. यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. निगम की ओर से दिन में एक बार की सफाई इस क्षेत्र के लिए नाकाफी रहती है. मुहाने पर ही गंदगी व सड़क से बाजार में आनेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इस वार्ड के जो सफाई निरीक्षक है, उन्हें अन्य तीन और वार्डों की जिम्मेवारी है. इस कारण भी सफाई बेहतर नहीं हो पाती है. जलजमाव का कारण है 30 वर्ष से अधिक पुराना मुख्य नाला है.
पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार है. हर तरफ कचरा फैला रहता है. पार्षद ने पेयजल से लेकर जलजमाव मुक्ति के लिए कोई विशेष काम नहीं किया. चितकोहरा बाजार की स्थिति तो और खराब है
बैजनाथ यादव, समाजसेवी
वार्ड में कई स्तर पर काम नहीं हुआ है. लाइट से लेकर जल- जमाव की समस्या गंभीर है. मुहल्लों में प्रतिदिन कचरा उठाव नहीं होता. इस पर नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है.
संगीता सिन्हा, समाजसेवी
वार्ड में काम किया गया है. कई योजनाएं पूरी भी हुई है. लेकिन फिर भी कई और समस्याएं बच गयी है. जिसे आगे पूरा करने की जरूरत है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं
रीना देवी, वार्ड पार्षद
सफाई तो की जाती है. मगर संसाधन का अभाव है. चितकोहरा बाजार से काफी अधिक कचरा निकलता है. इस कारण गंदगी देखने को मिल जाती है. कई जगहों पर डस्टबीन लगाये गये हैं.
रामाशीष, सफाई निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement