23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय में तोड़फोड़

आक्रोश. बिजली उपभोक्ताओं ने जाम की सड़क बिहटा : सोमवार को बिजली की कम सप्लाइ को लेकर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिहटा बिजली ऑफिस के एसडीओ कार्यालय में पंहुच जम कर हंगामा करते हुए तोड़-फोड़ किया. वहीं उसके बाद बिजली अधिकारी द्वारा केस करने की धमकी की सूचना मिलते ही उपभोक्ता और आक्रोशित हो गये. पटना-बक्सर […]

आक्रोश. बिजली उपभोक्ताओं ने जाम की सड़क
बिहटा : सोमवार को बिजली की कम सप्लाइ को लेकर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिहटा बिजली ऑफिस के एसडीओ कार्यालय में पंहुच जम कर हंगामा करते हुए तोड़-फोड़ किया. वहीं उसके बाद बिजली अधिकारी द्वारा केस करने की धमकी की सूचना मिलते ही उपभोक्ता और आक्रोशित हो गये.
पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में देवकुली गांव के समीप सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि हमलोगों के क्षेत्र में बिजली सप्लाइ पहले बिहटा पावर स्टेशन से भीसीएलवाली बिजली की सप्लाइ की जाती थी. बीते कुछ माह पूर्व बिना कारण बताये बिजली की सप्लाइ मनेर रामबाग फीडर से जोड़ दिया गया. इस कारण पहले हमलोगों को 24 घंटे में 18 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब मात्र पांच घंटे ही बिजली मिलती है. उन लोगों का कहना है कि पुनः बिजली की सप्लाइ बिहटा से चालू किये जाने के लिये, छह माह पहले अधिकारी ने लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद जल्द बिहटा बाजार से सप्लाइ जोड़ने का आश्वासन दिया गया था. पर आज तक इस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अब जब लोग अधिकारी से मिलने जाते हैं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. वहीं बिहटा थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी ने दलबल के साथ पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम छुड़ा कर मुख्य मार्ग को चालू कराया. इस संबंध में एसडीओ रणवीर कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब पांच दर्जन अज्ञात उपद्रवियों के खिलफ मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं उनका कहना था कि भीसीएल फीडर में बहुत दिनों से मरम्मती का कार्य चल रहा है. उन सभी को आश्वासन दिया गया था कि पांच दिनों के भीतर पुनः पूर्व की तरह भिसीएल से जोड़ दिया जायेगा, लेकिन वे लोग नहीं माने और हंगामा करते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें