पटना : बिहार विधानसभा में लगातार किसी ना किसी मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी है. इसी क्रम में विपक्ष ने कार्यवाही शुरू होते ही छात्रवृत्ति बंद करने के मसले पर विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. वहीं दूसरी ओर कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने शिक्षकों पर गुरुवार को हुए लाठी चार्ज के विरोध में हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्षी विधायकों ने वेल में जाकर हंगामा किया और काफी देर तक हंगामा करते रहे. वहीं प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्यकाल में भी विपक्ष ने हंगामा शुरू किया. शून्यकाल में विपक्षी सदस्य छात्रवृत्ति की राशि में कटौती को लेकर हंगामा कर रहे थे.
सदन की कार्यवाही में राजद कोटे से स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से राजद के विधायक ने ही अस्पताल में हार्ट सर्जरी की मशीन के खराब होने का मामला उठा दिया. तेज प्रताप यादव ने सोनपुर विधायक रामानुज ने सवाल दागे. हालांकि उसपर कोई मंत्री का संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. विपक्ष का कहना है कि जब तक छात्रवृत्ति की राशि में कटौती का मामला सुलझाया नहीं जाता है, तब तक वे सदन में यह मामला उठाते रहेंगे. वहीं विपक्ष ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए तत्काल दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की.