पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड चौराहा स्थित रामाश्रय भागवत निवास के फ्लैट संख्या 303 में एसी में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी और पूरे फ्लैट के बिजली के केबल, कपड़े व बिजली मीटर व अन्य सामान जल कर खाक हो गये.
खास बात यह है कि आग लगने के बाद धुआं इतना निकला कि अगल-बगल के फ्लैटवासी डर कर सड़क पर निकल गये. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर फायरब्रिगेड व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और फिर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. समय पर पहुंचने के कारण ज्यादा क्षति नहीं हुई है. यह फ्लैट मूल रूप से रायपुर में रहने वाले ईश्वर शरण की है. लेकिन फिलहाल उस फ्लैट में किरायेदार के रूप में टाइटन कंपनी के बिहार-झारखंड के एरिया मैनेजर संजीव श्रीवास्तव रहते हैं. गुरुवार की शाम अचानक ही एसी से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग में तब्दील हो गया. अचानक ही यह आग सारे बिजली केबल में फैल गयी और आग बढ़ने लगी. इसके कारण संजीव श्रीवास्तव का पूरा परिवार बाहर की ओर भागा और फिर पुलिस व फायरब्रिगेड को सूचना दी गयी.