Advertisement
अभिभावकों ने किया हंगामा
पटना सिटी : मालसलामी अंचल में स्थित जलकद्दर बाग मध्य विद्यालय में सोमवार को बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने हंगामा और विद्यालय में प्रदर्शन किया. अभिभावक परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. इसी बीच हंगामा की खबर सुन मौके पर मालसलामी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भी पहुंचे और आक्रोशित […]
पटना सिटी : मालसलामी अंचल में स्थित जलकद्दर बाग मध्य विद्यालय में सोमवार को बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने हंगामा और विद्यालय में प्रदर्शन किया. अभिभावक परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. इसी बीच हंगामा की खबर सुन मौके पर मालसलामी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. दरअसल यहां प्रभारी को लेकर विवाद कायम है, साथ ही एक ही विद्यालय दो जगहों पर दोनों प्रभारी अलग-अलग संचालित कर रहे है, इस मामले में विद्यालय अवर निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि हम मामले की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपेगे. स्थिति यह है कि प्रभारी की लड़ाई में बच्चों का भविष्य फंस गया है.
0 विद्यालय अवर निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि जलकद्दर बाग मध्य विद्यालय भूमिहीन व भवनहीन विद्यालय था, उक्त विद्यालय को सरकार के आदेश के आलोक में मालसलामी थाना के समीप में संचालित आर्य संस्कृति मध्य विद्यालय परिसर में शिफ्ट किया गया. बीते 13 जनवरी से उक्त विद्यालय के शिफ्ट किये स्थान पर चल रहा है. प्रभारी डॉ भोला पासवान का कहना है कि जलकद्दरबाग मध्य विद्यालय शिफ्ट होने के बाद सुबह की पाली साढ़े छह से साढ़े 11 बजे तक चलता है. यहां परीक्षा ठीक ढंग से संचालित हो रही है. जबकि पुराने स्थान पर ही कुछ बच्चों को लेकर प्रभारी शिक्षक सुमित कुमार जलकद्दर बाग मध्य विद्यालय संचालित कर रहे है.
नहीं दिया बीइओ ने प्रश्नपत्र : पुराने विद्यालय में हुए हंगामा के मामले में प्रभारी सुमित कुमार का कहना है कि 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए प्रभारी भागवत कुमार पाठक ने दो जनवरी 2017 को विद्यालय का प्रभार उनको सौंपा, इसके बाद विभाग के 2013 के पुराने आदेश पर विद्यालय में ताला जड़ते हुए प्रभारी डॉ भोला पासवान ने विद्यालय को शिफ्ट कर दिया. वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए विद्यालय अवर निरीक्षक से प्रश्नपत्र की मांग की तो उन्होंने प्रश्न पत्र नहीं उपलब्ध कराया, इस वजह से 18 मार्च से शुरू हुआ वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा यहां नहीं हो रहा है. प्रभारी के अनुसार इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी व विभाग के अधिकारियों से की है. प्रभारी सुमित कुमार के अनुसार विद्यालय में 616 बच्चे नामित है, जिसमें सोमवार को 382 बच्चे उपस्थित हुए थे.
प्रभारी से मांगा जवाब : मालसलामी अंचल के अधीन आने वाले बालक मध्य विद्यालय बेगमपुर और बालक मध्य विद्यालय धवलपुरा में प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा एक साथ शनिवार को लिए जाने के मामले में दोनों विद्यालय के प्रभारी से कारण पृच्छा किया गया है. विद्यालय अवर निरीक्षक संतोष कुमार कारण पृच्छा का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement