पटना : विधानमंडल एक्सटेंशन भवन में बचे हुए निर्माण काम की प्रगति की समीक्षा होगी. अभियंताओं के साथ योजना परामर्शी के साथ 22 मार्च को बैठक होगी. बैठक में सिविल वर्क सहित बिजली के काम से संबंधित प्रगति की जानकारी ली जायेगी. विधानमंडल एक्सटेंशन भवन में बचे हुए काम को 31 मार्च तक पूरा करना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले माह 26 फरवरी को विधानमंडल एक्सटेंशन भवन का निरीक्षण कर बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिये थे. विधानमंडल एक्सटेंशन भवन के काॅन्फ्रेंस हॉल को तैयार करने के साथ कैंटीन की व्यवस्था करने सहित अन्य बचे काम को पूरा करने को कहा गया था.
इस संदर्भ में काम की प्रगति की समीक्षा भवन निर्माण विभाग के अधिकारी करेंगे. 22 मार्च को अभियंताओं के साथ बचे हुए काम को पूरा करने की योजना के साथ सभी संबंधित पदाधिकारियों व योजना परामर्शी समीक्षा करेंगे.