7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बने आठ मूल्यांकन केंद्र, 15,000 परीक्षक पहुंचे

इंटर मूल्यांकन. 35 जिलों में ही होगी कॉपी जांच पटना : इंटरमीडिएट मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया. मूल्यांकन के पहले दिन तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की ज्वाइनिंग ली गयी. ज्वाइनिंग के साथ परीक्षकों को मूल्यांकन संबंधित नये सिस्टम की जानकारी दी गयी. पहले दिन प्रदेश भर से 15,000 परीक्षकों ने ज्वाइंनिंग की. मालूम […]

इंटर मूल्यांकन. 35 जिलों में ही होगी कॉपी जांच
पटना : इंटरमीडिएट मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया. मूल्यांकन के पहले दिन तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की ज्वाइनिंग ली गयी. ज्वाइनिंग के साथ परीक्षकों को मूल्यांकन संबंधित नये सिस्टम की जानकारी दी गयी. पहले दिन प्रदेश भर से 15,000 परीक्षकों ने ज्वाइंनिंग की. मालूम हो कि इंटर मूल्यांकन में कुल 29,000 परीक्षकों को लगाया गया है. जिन परीक्षकों ने ज्वाइन कर लिया, वे गुरुवार से मूल्यांकन शुरू कर देंगे. प्रदेश भर में 73 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. पटना जिला में आठ मूल्यांकन केंद्र पर उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा रही हैं. इस बार मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय को ही चुना गया है. शिवहर, किशनगंज और अरवल जिला में मूल्यांकन केंद्र नहीं बनाया गया है. इन जिलों में उत्तरपुस्तिकाएं कम हैं, इस कारण इन जिलों को मूल्यांकन से दूर रखा गया है. कुल 35 जिलों में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
बार कोड के अनुसार तय हुआ है मूल्यांकन केंद्र : इंटर के मूल्यांकन में कई बदलाव किये गये हैं. विषय के अनुसार उत्तर पुस्तिका पर बार कोड लगाये गये हैं. मूल्यांकन केंद्र को बार कोड के अनुसार बनाया गया है. इससे मूल्यांकन में सुविधा होगी और एक ही बार कोड के उत्तर पुस्तिका को एक जगह रखा गया है. समिति सूत्रों के अनुसार अभी तक सब्जेक्ट वाइज मूल्यांकन केंद्र बनाये जाते थे. लेकिन, पहली बार मूल्यांकन केंद्र को बार कोड के अनुसार चिह्नित किया गया है.
ओएमआर शीट पर मिलेंगे अंक : इंटर मूल्यांकन में मार्क्स फाइल सिस्टम समाप्त कर दिया गया है. अंकों की गणना और कुल अंक अब मार्क्स फाइल पर नहीं, बल्कि ओएमआर शीट पर भरे जायेंगे. बार कोड के अनुसार ओएमआर शीट भी बनाये गये हैं. हर उत्तर पुस्तिका का ओएमआर शीट अलग-अलग है. हर उत्तरपुस्तिका की जांच हो, इसके लिए बैग में उत्तरपुस्तिका को अोएमआर शीट के साथ रखा गया है. इसी पर परीक्षक अंक भरेंगे.
सुरक्षित हैं इस बार की उत्तरपुस्तिकाएं
परीक्षा के दूसरे दिन ही उत्तरपुस्तिका की बार कोडिंग की गयी
बार कोडिंग के बाद उत्तरपुस्तिका को सील बंद कर दिया गया
प्रत्येक सील बंद बैग में 200 उत्तरपुस्तिकाएं रखी गयी हैं
परीक्षक के हाथ में जाने के बाद बैग का सील खोला जायेगा
जांच करने के तुरंत बाद बैग को पुन: सील बंद कर दिया जायेगा
इंटर का मूल्यांकन आज से शुरू हो गया. 30 मार्च तक मूल्यांकन पूरा होगा. मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. बार कोडिंग होने के कारण किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पायेगी. उत्तरपुस्तिकाओं को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें