Advertisement
फोर लेन निर्माण में आयेगी तेजी, दूर हो रही जमीन अधिग्रहण की समस्या
पटना : राज्य में बन रहे फोर लेन के निर्माण में तेजी आयेगी. जमीन अधिग्रहण की समस्या को दूर करने की प्रक्रिया तेजी से हो रही है. जमीन अधिग्रहण के एवज में एनएचएआइ राशि मुहैया करा रही है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनएचएआइ के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) अमरेश कुमार मिश्रा बोल रहे […]
पटना : राज्य में बन रहे फोर लेन के निर्माण में तेजी आयेगी. जमीन अधिग्रहण की समस्या को दूर करने की प्रक्रिया तेजी से हो रही है. जमीन अधिग्रहण के एवज में एनएचएआइ राशि मुहैया करा रही है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनएचएआइ के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) अमरेश कुमार मिश्रा बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि फोर लेन के निर्माण में लंबे समय से अटकी बाधाएं दूर हो रही हैं. पटना-डोभी व पटना-बक्सर के बीच बनने वाली फोर लेन पर काम शुरू हो गया है. बक्सर व भोजपुर जिले को मुआवजा के लिए 261 व 481 करोड़ रुपये दिये गये हैं. छपरा-गोपालगंज में 30 किलोमीटर काम व मोकामा में छह लेन पुल का टेंडर हो गया है.
पटना : पटना में बन रहे मेगा भवन की प्रत्येक गुरुवार को समीक्षा होगी. समीक्षा बैठक में मेगा भवन प्रोजेक्ट से जुड़े सभी पदाधिकारियों के अलावा निर्माण करनेवाली एजेंसी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. भवन निर्माण विभाग पटना में बन रहे सभी मेगा भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेगी. विभाग के निदेशक अनुश्रवण सुनील कुमार चौधरी ने पत्र भेज कर प्रत्येक गुरुवार को बैठक में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा है.
अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पूरा होने में अधिक समय लग रहा है. बिहार संग्रहालय का काम भी चल रहा है. पुलिस भवन का निर्माण हो रहा है. इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान की नयी बिल्डिंग के निर्माण में विलंब हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement