Advertisement
बरौनी से उत्पादित बिजली की दर होगी 4.10 रुपये प्रति यूनिट
पटना : बिहार विद्युत निनियामक आयोग ने अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बरौनी बिजली घर से उत्पादित बिजली की दर तय कर दिया है. राज्य को दोनों बिजली वितरण कंपनियां नाॅर्थ और साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी को 4.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बेची जायेगी. अभी 3.97 रुपये की दर से […]
पटना : बिहार विद्युत निनियामक आयोग ने अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बरौनी बिजली घर से उत्पादित बिजली की दर तय कर दिया है. राज्य को दोनों बिजली वितरण कंपनियां नाॅर्थ और साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी को 4.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बेची जायेगी. अभी 3.97 रुपये की दर से मिल रही थी. बिहार राज्य जेनरेशन कंपनी ने 4.96 रुपये प्रति यूनिट का प्रस्ताव दिया था. आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी ने यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारों को दी. इस मौके पर आयोग के सदस्य आरके चौधरी भी थे.
राजीव अमित भी मौजूद थे. नेगी ने बताया कि बिहार जेनरेशन कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 515.88 करोड़ सालाना राजस्व की जरूरत के लिए दावा किया था. बरौनी थर्मल कंपनी की एक मात्र यूनिट है, जिसकी 6 और 7 यूनिट को छोड़ सभी यूनिट बंद है. यूनिट संख्या 7 में उत्पादन शुरू हो गया है. यूनिट संख्या 6 में जुलाई से उत्पादन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement