15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता नगर इलाके में आज चार घंटे बिजली नहीं

पटना : गुरुवार को पटना सिटी क्षेत्र के तीन फीडरों का मेंटेनेंस 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के पहाड़ी, गायघाट और बैरिया फीडर शामिल है. इन फीडरों से मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे पहाड़ी इलाका, गायघाट, लोहरवा घाट, घोष गली, बजरंगपुरी, आलमगंज चौकी, चाम […]

पटना : गुरुवार को पटना सिटी क्षेत्र के तीन फीडरों का मेंटेनेंस 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के पहाड़ी, गायघाट और बैरिया फीडर शामिल है. इन फीडरों से मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे पहाड़ी इलाका, गायघाट, लोहरवा घाट, घोष गली, बजरंगपुरी, आलमगंज चौकी, चाम कॉलोनी, मानपुर, बैरिया, इलाहीबाग, नयाचक, कनौजीकचवारा और गोपालपुर आदि इलाकों में छह घंटा बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
इसके साथ ही 11 केवीए के मेस फीडर का मेंटेनेंस 11 से 3 और 11 केवीए के डेडकेटर फीडर का मेंटेनेंस 11 से एक बजे के बीच किया जायेगा. इस दौरान अभियंता नगर, आर्य समाज रोड, चंद्रशेखर नगर, आइएएस कॉलोनी में चार घंटा और मुबारकपुर, मठियापुर, नरगदा, अाशोपुर, आनंद बाजार और मैनपुरा आदि इलाकों में दो घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
वहीं, नागेश्वर फीडर का मेंटेनेंस 11 से एक और 33 केवीए के टेलकॉम फीडर का मेंटेनेंस 10 से 12:30 बजे तक किया जायेगा. इस दौरान नागेश्वर कॉलोनी, पी एंड टी कॉलोनी, बीसी रोड, अलंकार प्लैस, कवि रमण पथ, सब्जीबाग, अशोक राजपथ, सिविल कोर्ट, बारीपथ और समाहरणालय आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें