Advertisement
चंपारण महोत्सव की शुरुआत 10 अप्रैल को
पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह की शुरुआत 10 अप्रैल से हाेगी. सौ साल पहले 10 अप्रैल को ही गांधी जी चंपारण में नील किसानों पर हो रहे अत्याचार की घटना की जानकारी लेने पटना पहुंचे थे. इस दिन की याद से शताब्दी समारोह […]
पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह की शुरुआत 10 अप्रैल से हाेगी. सौ साल पहले 10 अप्रैल को ही गांधी जी चंपारण में नील किसानों पर हो रहे अत्याचार की घटना की जानकारी लेने पटना पहुंचे थे. इस दिन की याद से शताब्दी समारोह की शुरुआत की जायेगी.
गांधी मैदान की उत्तरी छोड़ पर बन रहे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी इसी दिन हाेगा. कन्वेशन हाल के सभागार में दो दिनों का कार्यक्रम आयोजित होगा. सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल को गांधी की चंपारण यात्रा को याद करते हुए राज्य सरकार की ओर से दो दिनों की विशेष व्याख्यानमाला आयोजित की जायेगी. पहले दिन धर्मगुरु दलाइ लामा के व्याख्यान होने की संभावना है. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी माैजूद रहेंगे. इसके अलावा देशभर के गांधीवादी विचारक और चंपारण आंदोलन से जुड़े लाेगों का व्याख्यान होगा.
सरकार दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. साल भर तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर भी बैठक हुई है. मुख्य सचिव के स्तर पर तैयारी समिति की नियमित समीक्षा की जा रही है.
आठ दिन बाद 18 अप्रैल को पटना के गांधी संग्रहालय का गोल्डन जुबली समारोह मनाया जायेगा. गांधी संग्रहालय परिसर में आयोजित समारोह में इस दिन देश के छह गांधी संग्रहालय के सचिव उपस्थित रहेंगे. पटना गांधी संग्रहालय के सचिव डॉ रजी अहमद ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है.
उन्होंने बताया कि पटना के अलावा देश में छह जगहों पर दिल्ली, अहमदाबाद, बैरकपुर-कोलकाता,मदुरै-मद्रास और मणिनगर मुंबई में गांधी संग्रहालय अवस्थित है. 18 अप्रैल को गांधी संग्रहालय की ओर से महात्मा गांधी की जीवनी से संबंधित प्रकाशित कुछ पुस्तकों का भी विमोचन किया जायेगा. इसी दिन गांधी जी को मोतिहारी में धारा 144 के अभियुक्त के रूप में तत्कालीन स्थानीय अदालत में पेश होना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement