7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 से 55 वार्डों में घर-घर से उठेगा कचरा

नगर निगम . दो एजेंसियां मिल कर राजधानी के 55 वार्डों से उठाव करेंगी कचरा पटना : निगम प्रशासन ने पाथ्या व निशिका सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज नामक दो एजेंसियों को डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर चयनित किया. चयनित एजेंसियों पर होनेवाले व्यय और चयन की प्रक्रिया से संबंधित प्रस्ताव पर स्थायी समिति की स्वीकृति […]

नगर निगम . दो एजेंसियां मिल कर राजधानी के 55 वार्डों से उठाव करेंगी कचरा
पटना : निगम प्रशासन ने पाथ्या व निशिका सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज नामक दो एजेंसियों को डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर चयनित किया. चयनित एजेंसियों पर होनेवाले व्यय और चयन की प्रक्रिया से संबंधित प्रस्ताव पर स्थायी समिति की स्वीकृति मिल गयी है.
मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में डोर-टू-डोर कचरा उठाव से संबंधित प्रस्ताव को सदन के समक्ष रखा गया, जिसे सदन ने बिना अगर-मगर किये सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद मुख्य नगर अभियंता अशोक कुमार ने सदन को बताया कि चयनित एजेंसी से एकरारनामा करने के साथ ही 25 मार्च से 55 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव शुरू कर दिया जायेगा.
पहले वर्ष में खर्च होंगे 7.5 करोड़ : सदन में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह व मुख्य नगर अभियंता ने बताया कि पहले वर्ष में निगम को चयनित एजेंसियों पर 7.5 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, दूसरे व तीसरे वर्ष से निगम को 3.5-3.5 करोड़ रुपये चयनित एजेंसी को देना होगा.
इसके बाद पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता, विनय कुमार पप्पू, वार्ड पार्षद संजय कुमार, कुमार संजीत ने सवाल उठाते हुए कहा कि एजेंसियों के भुगतान की प्रक्रिया क्या होगी और एजेंसी को उपकरण निगम उपलब्ध करायेगी या फिर अपने संसाधनों से एजेंसी कचरा का उठाव करेगी.
इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि एजेंसी को मासिक भुगतान किया जायेगा और भाड़े पर निगम अपना उपकरण उपलब्ध करायेगी.
कचरा उठाव को लेकर लगेगा शुल्क : डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर निगम प्रशासन ने शुल्क तय कर दी है. बोर्ड द्वारा तय शुल्क चयनित एजेंसियां ही वसूल करेगी और दूसरे वर्ष से एजेंसी निगम को राजस्व उपलब्ध करायेगी.
3.77 करोड़ की लागत से बनेगा काॅन्फ्रेंस हाल : बैठक में काॅन्फ्रेंस हाल की डिजाइन करनेवाली एजेंसी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉन्फ्रेंस हाल की डिजाइन दिखायी और कहा कि हाल में 350 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी. साथ ही वीआइपी व जेरनल रूम भी होंगे और अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी. इसके निर्माण पर करीब 3.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सदन में उपस्थित सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि काॅन्फ्रेंस हाल का डिजाइन विधानसभा की तरह हो, ताकि सदन की तरह दिखे और बाहरी लुक में भी बदलाव किया जाये. संशोधित डिजाइन के साथ प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. साथ ही प्रशिक्षु तीन अभियंता, दो प्रबंधन, दो आर्किटेक्चर, दो विधि और दो सीए से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है.
इन प्रशिक्षु कर्मियों को पांच-पांच हजार रुपये भत्ता भी दिया जायेगा.
पेंशन भुगतान पर एक हुआ सदन : विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस समस्या को वार्ड पार्षद गुलफिशा, सीता सिन्हा, बलराम चौधरी आदि ने उठाये. नगर आयुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर वार्ता की गयी है. इसमें सॉफ्टवेयर व फिल्ड दोनों में कमियां है, जिसे दूर किया जा रहा है. वार्ड स्तर पर शिविर लगा कर पेंशन की समस्या को दूर किया जायेगा. वहीं, वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने दैनिक व नियमित सफाई कर्मियों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा मुहैया कराने की बात कहीं. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र विचार कर लागू किया जायेगा.
अब नहीं दिखेंगे तंबाकू और सिगरेट के विज्ञापन
बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने विज्ञापन विनियमन प्रस्ताव को प्रस्तुत करते हुए कहा कि विज्ञापन विनियमन 2012 में कई त्रुटियां थी, जिसका लाभ विज्ञापन एजेंसियां उठा रही थी.
इससे नये विज्ञापन विनियमन बनाने की जरूरत पड़ी है, ताकि विज्ञापन एजेंसियों से विज्ञापन रॉयलिटी वसूल किया जा सकें. साथ ही निगम क्षेत्र में लगनेवाले तंबाकू, सिगरेट और अश्लील विज्ञापन पर रोक लगायी जा सके. इस पर विनय कुमार पप्पू ने सवाल उठाते हुए कहा कि वर्ष विनियमन 2012 में त्रुटि है, तो क्या पांच वर्षों से बकाया राशि है, वह वसूल नहीं किया जा सकेगा या फिर बकाया वसूली को लेकर निगम क्या करेगी. इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट के ऑर्डर पर ही निर्भर करेगा कि बकाया वसूल करेंगे या नहीं.
डोर-टू-डोर को लेकर तय दर
मकान Rs 60
ठेला-खोमचा दुकान Rs 100-300
छोटा होटल व ढ़ाबा Rs 500
छोटे रेस्टोरेंट Rs 1000
बड़े रेस्टोरेट, नर्सिंग
होम, मैरेज हाल Rs 5000
तीन व पांच सितारा
होटल 10,000
इन जगहों पर दिखेगा विज्ञापन
यूनिपोल, बिलबोर्ड, रेलवेब्रिज पैनल, फ्लाइओवर पैनल, बिल्डिंग रैप्स, पोल कियोस्क, फ्लाइओवर कॉलम, रोड साइड कियोस्क, बस एडवरटाइजिंग प्राइवेट, बस एडवरटाइजिंग पब्लिक, डिलेवरी व्हीकल एडवरटाइजिंग, टैक्सी एडवटाइजिंग, बस शेल्टर, पार्किंग, लैंड स्कैप एडवरटाइजिंग आदि
इस तरह के नहीं दिखेंगी विज्ञापन होर्डिंग
अश्लील, नस्लीय व प्रोपगेटिंग फैलानेवाली, किसी तरह के ड्रग्स, तंबाकू, अलकोहल, सिगरेट, महिलाओं व बच्चों को शोषित करनेवाले, यौन संबंधित, राष्ट्र व संस्था को प्रभावित करनेवाले, हिंसा को समर्थन देनेवाले, लॉटरी टिकट से संबंधित आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें