पटना : सिमरिया पुल के निकट फ्रांस की महिला हेलेन का बैग लेकर एक चोर ट्रेन से कूद गया. हेलेन कैपिटल एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी से पटना आ रही थी. वे एस 1 बॉगी में 24 नंबर बर्थ पर थीं. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी पटना जंकशन रेल थाना को दी.
हेलेन का फर्द बयान दर्ज कर पुलिस ने उसे मोकामा रेल पुलिस को भेज दिया है. मोकामा रेल थाना में चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बैग में हेलेन का पासपोर्ट, मोबाइल, साढ़े पांच हजार नकद आदि था. संभावना यह जतायी जा रही है कि वह अपराधी काफी देर से विदेशी महिला के बैग की ताक में था. रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.