पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा में जांच के नाम पर छात्राओं से अश्लील हरकत की खबर मीडिया में आने के साथ ही आज विधान परिषद में इन मामले को विपक्ष ने उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा है.विपक्षीसदस्यों नेछात्राओं केसाथजांचके नाम पर अश्लील हरकतमामले को जोरशोर से उठाते हुए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सेसदनमेंजवाबदेने की मांग की.विपक्ष का कहना है कि गरीब की बेटियों को इस तरह से पुरुष सिपाही से जांच करवाया जा रहा है,जिसेकहीं से उचित करार नहीं दिया जासकताहै.
दरअसल, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा में जांच के नाम पर छात्राओं से अश्लील हरकत हो रही है. यह आरोप लगाकर सोमवार को दर्जनों गुस्साये अभिभावक आयुक्त कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों का कहना था कि उनकी बच्चियों को पुरुष मजिस्ट्रेट के सामने खुलेआम मैदान में चेक किया जा रहा है. उनके कपड़े तक उतरवाये जा रहे हैं. जांच के लिए किसी तरह की इनक्लोजर की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही बंद कमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.
प्रमंडलीय आयुक्त को दिये गये शिकायत पत्र में अभिभावकों ने आरोप लगाया कि यह सबकुछ विद्यालय की प्राचार्य के इशारे पर हो रहा है. अभिभावकों ने मामले की जांच कर प्राचार्या को अविलंब निलंबित करने की मांग की.
डीएम से भी कर चुके हैं शिकायत
अभिभावक शनिवार को इस तरह की हरकत के विरोध में डीएम को भी शिकायत की. उनका कहना था कि शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई और सोमवार को इस तरह की हरकत फिर दोहरायी गयी, जिसके बाद वे प्रमंडलीय आयुक्त से मामले में कार्रवाई की मांग करने पहुंचे थे. बता दें कि बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में गर्दनीबाग हाई स्कूल की छात्राएं परीक्षा दे रही हैं. इस बारे में प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार बोर्ड अध्यक्ष, आनंद किशोर ने बताया कि पटना डीएम से इस बाबत विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. अभिभावकों की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा. स्कूल में चेकिंग के लिए किये गये इंतजाम का विव रण भी मांगा गया है.