Advertisement
विरोध और हंगामे के बीच हटाये गये अतिक्रमणकारी
पटना सिटी : सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवाले, झोंपड़ी बना अतिक्रमण किये, लोगों के खिलाफ सोमवार को निगम की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान निगमकर्मियों को विरोध, तनातनी और हंगामा का सामना करना पड़ा. निगम सिटी अंचल की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर कर्मी विजय कुमार निराला, सोनू दास […]
पटना सिटी : सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवाले, झोंपड़ी बना अतिक्रमण किये, लोगों के खिलाफ सोमवार को निगम की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान निगमकर्मियों को विरोध, तनातनी और हंगामा का सामना करना पड़ा. निगम सिटी अंचल की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर कर्मी विजय कुमार निराला, सोनू दास सफाईकर्मी, रोबेट टीपर मशीन और ट्रैक्टर के साथ कार्यालय के तीन सुरक्षा प्रहरी को ले अभियान को निकले. मीना बाजार निगम गेट से अभियान की शुरुआत करते हुए टीम जब जल्ला रोड पहुंची, तो वहां पर बनी एक झोपड़ी को हटाने के लिए कहा, जिसका लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा करने लगे, सख्ती दिखाये जाने के बाद टीम ने झोंपड़ी को ध्वस्त कर बांस बल्ला व अन्य सामान जब्त किया.
इसके बाद टीम नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में अभियान चलाते हुए अगमकुआं पहुंची, वहां से तुलसी मंडी में जब अभियान की शुरुआत की, तो सड़कों को घेर दुकानदारी कर रहे लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. यहां भी सख्ती दिखाते हुए टीम ने अभियान चलाया. इसके बाद गुलजारबाग स्टेशन रोड व हाट होते हुए वापस लौटी.
अभियान के दौरान टीम ने विरोध और तनातनी के बीच सड़कों को घेर दुकानदारी करने वाले 22 दुकानदारों से छह हजार 50 रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूला है. टीम के लोगों ने बताया कि अभियान मंगलवार को भी चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement