मोकामा : कन्हाईपुर-मेकरा इलाके में गैंगवार का प्रमुख केंद्र और मोकामा पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा अपराधी सरगना महेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया. कन्हाईपुर गहील स्थान निवासी महेश यादव कई वर्षो से फरार चल रहा था.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने महेश यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि महेश यादव किसी वारदात को अंजाम देने के कन्हाईपुर आया हुआ था. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा गया.
महेश यादव की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में मोकामा के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, सअनि राजकुमार चौधरी व बृजकिशोर सिंह शामिल थे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसडीपीओ राज किशोर सिंह के नेतृत्व में गये पुलिस बल को देख कर महेश यादव भागने लगा पर तीन तरफ से की गयी घेराबंदी में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त महेश यादव के पास से एक देसी पिस्तौल व थ्री फिफ्टीन की 12 गोलियां बरामद की गयीं. ग्रामीण एसपी ने महेश यादव की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है.
एसडीपीओ ने कहा कि महेश यादव की प्रतिद्वंद्विता श्याम सुंदर यादव गिरोह के साथ थी. पंडारक के अपराधी सरगना उदय यादव के साथ मिल कर कई वारदातों को इसने अंजाम दिया था. पुलिस ने महेश यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.