पटना : बिहार बोर्ड में हुए टॉपर घोटाले के आरोप में जेल में बंद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और पटना स्थित राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय के पूर्वसमन्वयक संजीव कुमार की जमानत याचिका पर आज पटना हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई को आगामी सात मार्च तक के लिये टाल दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपितों की जमानत याचिकाओं पर न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने सुनवाई की.
मामले में सरकारी वकील ने केस डायरी पढ़ने के लिये समय की मांग की, जिसे कोर्ट ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. गौरतलब हो कि बिहार बोर्ड में हुए इंटर टॉपर घोटाले में लालकेश्वर प्रसाद जेल में बंद हैं. उनको विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार किया था. लालकेश्वर पर बोर्ड में टॉपर कराने के लिये अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप था. फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं.