Advertisement
शराब लेकर जा रहा धंधेबाज गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की पुलिस ने होली के लिए ले जा रहे देसी शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने धंधेबाज को उस समय पकड़ा. जब वह ऑटो पर शराब लेकर जा रहा था. थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि बघड़ा रोड में कुरकुरी […]
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की पुलिस ने होली के लिए ले जा रहे देसी शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने धंधेबाज को उस समय पकड़ा. जब वह ऑटो पर शराब लेकर जा रहा था.
थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि बघड़ा रोड में कुरकुरी मोड़ के पास से ऑटो को रुकवा कर तलाशी ली गयी, तो उसमें कई गैलन और थैलों में छिपा कर ले जा रही शराब को बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज संतोष कुमार वैशाली के बिदुपुर का रहनेवाला है. पूछताछ में उसने बताया कि हम देसी शराब होली के अवसर पर बेचने के लिए बोरिंग रोड ले जा रहे थे. उधर गोपालपुर थाना पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचा रहे दो युवकों को बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गोपालपुर थानेदार कुमार अमिताभ ने बताया की संपतचक बाजार में शंकर और अजय शराब के नशे में हो हल्ला करते हुए लोगों को तंग कर रहे थे, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement