7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनानी कॉलेज का मंत्री ने किया निरीक्षण

पटना सिटी : गुजरी बाजार स्थित क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान मंत्री ने संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ इश्तेयाक आलम से कार्यप्रणाली व अनुसंधान के बारे में जानकारी प्राप्त की. कार्यप्रणाली से संतुष्ट मंत्री ने प्रभारी से कहा कि वे सरकार […]

पटना सिटी : गुजरी बाजार स्थित क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान मंत्री ने संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ इश्तेयाक आलम से कार्यप्रणाली व अनुसंधान के बारे में जानकारी प्राप्त की.
कार्यप्रणाली से संतुष्ट मंत्री ने प्रभारी से कहा कि वे सरकार से यह व्यवस्था करायेंगे कि राज्य के यूनानी व तिब्बी कॉलेजों में इंटरनशिप कर यहां आकर सीखें. मंत्री ने प्रभारी निदेशक से अस्पताल में उपचार के लिए आनेवाले मरीजों के इलाज की व्यवस्था, ओपीडी की व्यवस्था, चिकित्सकों द्वारा होनेवाले अनुसंधान व मरीजों को पैकिंग में मिल रही दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने संस्थान में भरती मरीजों से चिकित्सा प्रणाली व उपचार से हो रहे फायदे के बारे में भी जानकारी ली़
मरीजों व परिजनों से पूछ कर हासिल की. मंत्री ने संस्थान के प्रभारी निदेशक को आश्वस्त किया कि यहां की व्यवस्था अनुकरणीय है, राज्य सरकार के संस्थान में भी ऐसी ही व्यवस्था प्रभावी हो.
इस मामले में सार्थक पहल करेंगे. निरीक्षण के दरम्यान मंत्री ने डॉ एम सलाम, डॉ मो ओसिम अहमद, डॉ राजेश, डॉ आयशा, डॉ नजमू सेहर, कृष्णा सिंह व मुमताज अहमद के साथ पारा मेडिकल स्टाफ व नर्स से भी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की. प्रभारी निदेशक ने बताया कि संस्थान में असाध्य बीमारियों पर अनुसंधान कर उपचार होता है. उपचार कराने के लिए आउटडोर में हर रोज 200 से 250 मरीज आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें