15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3696 करोड़ से पूरी होंगी योजनाएं

पहल. नेउरा-शेखरपुरा रेल लाइन जैसी महत्वपूर्व परियोजना लंबित थी पहले चरण में सात किमी काम किया जायेगा पूरा पटना : पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में नयी रेल लाइन, रेलवे लाइन के दोहरीकरण, विद्युतीकरण और रेल पुल के एप्रोच रोड को दुरुस्त करने सहित कई परियोजनाएं बनायी गयी हैं. इन परियोजनाओं पर पूमरे प्रशासन ने काम […]

पहल. नेउरा-शेखरपुरा रेल लाइन जैसी महत्वपूर्व परियोजना लंबित थी

पहले चरण में सात किमी काम किया जायेगा पूरा
पटना : पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में नयी रेल लाइन, रेलवे लाइन के दोहरीकरण, विद्युतीकरण और रेल पुल के एप्रोच रोड को दुरुस्त करने सहित कई परियोजनाएं बनायी गयी हैं. इन परियोजनाओं पर पूमरे प्रशासन ने काम भी शुरू कर दिया, लेकिन राशि के अभाव में परियोजना लंबित हैं. अब 3696 करोड़ रुपये से लंबित परियोजनाअों के साथ-साथ नयी रेल परियोजनाएं पूरी की जायेंगी. पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि नेउरा-शेखरपुरा रेल लाइन हो या फिर सकरी-हसनपुर रेल लाइन जैसी महत्वपूर्व परियोजना लंबित थी. अब प्राथमिकता के आधार पर ये परियोजनाएं पूरी होंगी.
रेल लाइन परियोजना पर शुरू होगा काम : सकरी-हसनपुर नयी रेल लाइन परियोजना को लेकर 50 करोड़, खगड़िया-कुशेश्वरस्थान रेल लाइन को लेकर 30 करोड़ और नटेसर-इस्लामपुर रेल लाइन को लेकर 16 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. साथ ही नेउरा-शेखपुरा नयी रेल लाइन को लेकर भी 50 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. इस परियोजना में दनियावां-बिहारशरीफ तक रेल लाइन चालू की जा चुकी है. वहीं, हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन पर हाजीपुर से वैशाली तक अधिकतर कार्य पूरे हो गये हैं, जिस पर लगभग 365 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस परियोजना के शेष कार्य को पूरा करने के लिए बजट में 75 करोड़ रुपये दिये गये हैं, ताकि अगामी वित्तीय वर्ष में हाजीपुर-सुगौली रेलखंड शुरू होते हुए ट्रेन दौड़ने लगे.
कोसी रेल पुल पर चलने लगेंगी ट्रेनें : कोसी रेल पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, लेकिन एप्रोच सड़क का निर्माण अधूरा है. इससे ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित नहीं हो सका है. इस परियोजना को पूरी करने के लिए बजट में 25 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. साथ ही इस परियोजना से जुड़े सकरी-लौकहा-निर्मली और सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के आमान परिवर्तन के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटन हुए हैं.
मार्च तक योजना पूरी करने का लक्ष्य : बिहारीगंज-बनमंखी रेलखंड की लंबाई 27 किमी और रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड की लंबाई 41 किमी है, जिसे आमान परिवर्तन किया जाना है. इस योजना पर अधिकतर काम पूरा हो चुका है. इस परियोजनाओं को पूरी करने के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं.
\
साथ ही कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा रेलखंड की लंबाई 233.5 किमी है, जिस पर मशरख-थावे रेलखंड के कार्य लंबित है. इस योजना को लेकर 15 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. अब इन परियोजनाओं को पूमरे ने मार्च, 2017 में शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें