हादसा . सुबह की घटना, परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, एक की मौत
हादसा . सुबह की घटना, परिजनों में मचा कोहराम बिहटा : रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में नयका रोड के समीप अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में बिक्रम के नरहना निवासी ट्रक व्यवसायी की मौत हो गयी. वहीं, टेंपो चालक सहित तीन लोग गंभीर […]
बिहटा : रविवार की अहले सुबह करीब
साढ़े सात बजे पटना-औरंगाबाद
मुख्य मार्ग में नयका रोड के समीप अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में जोरदार
धक्का मार दिया. हादसे में बिक्रम के नरहना निवासी ट्रक व्यवसायी की मौत हो गयी. वहीं, टेंपो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस और ग्रामीणों ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भरती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान कोइलवर, भोजपुर निवासी मो अली अकबर, बिहटा,
अमहारा निवासी मनीष कुमार व नरहना निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि सुबह में टेंपोचालक बिनोद कुमार बिहटा से अपने टेंपो में सवारी को बैठा कर बिक्रम के लिये चला था.
अमहारा नयका रोड के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे स्टोन चिप्स लदे ट्रक ने सामने से टेंपो में धक्का मार दिया. मौके-ए-वारदात पर ट्रक व्यवसायी मुकेश कुमार की मौत हो गयी. हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया.
तीन लोग गंभीर, बेहतर इलाज के
िलए भेजा गया पीएमसीएच
बच्चों के िसर से उठा िपता का साया
पुलिस ने मुकेश कुमार सिंह के शव को पोस्टमार्टम हेतु दानापुर भेज कर यातायात को सुचारु कराया. पुलिस फरार ट्रकचालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मुकेश कुमार अपने ट्रक बिहटा में खड़ा कर बिक्रम स्थित डेरे पर जा रहा था. जानकारी के अनुसार मुकेश बिक्रम में किराये के मकान लेकर परिवार व बच्चाें के साथ रहते थे. उनकी शादी बिक्रम कटारी निवासी ममता देवी के साथ हुई थी.घटना के बाद आठ वर्षीया बेटी ईशा और छह वर्षीय पुत्र लालयाजी को समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement