11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ लाइव ‍@ 10: 30 बजे

फुलवारीशरी : फुलवारीशरीफ थाने का मौर्य विहार कॉलोनी का इलाका. समय रविवार के दस बज रहे थे. घटना के शिकार चंदन की मां पुष्पा देवी के चित्कार से पूरा मौर्य विहार कॉलोनी का इलाका गूंज रहा था. मुहल्ले की सड़कें सुनसान थी. सभी के घरों के दरवाजे बंद थे. कई लोग घटना के बाद अपने-अपने […]

फुलवारीशरी : फुलवारीशरीफ थाने का मौर्य विहार कॉलोनी का इलाका. समय रविवार के दस बज रहे थे. घटना के शिकार चंदन की मां पुष्पा देवी के चित्कार से पूरा मौर्य विहार कॉलोनी का इलाका गूंज रहा था. मुहल्ले की सड़कें सुनसान थी. सभी के घरों के दरवाजे बंद थे. कई लोग घटना के बाद अपने-अपने घरों के ताले बंद कर जा चुके थे. पूरे मौर्य विहार कॉलोनी इलाके को पुलिस ने सील कर दिया गया था. प्रशिक्षु आइपीएस योगेंद्र कुमार पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

कॉलोनी के हर गली, चौक-चौराहे पर जवानों की तैनाती कर दी गयी थी. वज्रवाहन की गाड़ी मुहल्ले में प्रवेश करने वाले मार्ग के चौराहे पर लगी थी और वहां एक दर्जन से अधिक जवान थे. चंदन की गली में भी केवल पुलिस वाले नजर आ रहे थे और उसके बगल में जहां घटना हुई थी, वहां से शराब बनाने वाले उपकरण व डिब्बे को गड्ढे से निकाल कर शराब को नष्ट कर दिया गया था. इसके साथ गली में बाइक व बोलेरो से पेट्रोलिंग करायी जा रही थी. डॉल्फिन मोबाइल को मुख्य सड़क पर रखा गया था और फुलवारी चौक से लेकर मौर्य विहार कॉलोनी तक कुछ-कुछ दूरी पर पुलिस की जिप्सी लगी थी.

पुलिस की दो टीम बनायी गयी थी, जो आरोपितों के रिश्तेदारों व उनके ठिकानों की जानकारी लेकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी थी. खास बात यह है कि जहां घटना हुई है, उसके पीछे ही चंदन का मकान है. इलाके को पुलिस ने कब्जे में ले रखा था.

पिता देर रात पहुंचे थाना, करायी प्राथमिकी
चंदन के पिता अजय शर्मा व उनके बहनोई रामनाथ शर्मा व अन्य फुलवारीशरीफ थाने पर 10 बज कर 35 पर पहुंचे और फिर प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू हुई. अजय शर्मा के बयान के आधार पर मुनारिक साव, चेली साव, गोपाल साव, धनवीर साव, सुरेंद्र साव व राजा कुमार को नामजद व दस अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके पूर्व पुलिस ने चंदन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया. थाने पर विक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार भी पहुंचे और सांत्वना दी.
आइटीआइ प्रथम वर्ष का आने वाला था रिजल्ट
चंदन चेचौल कॉलेज नौबतपुर में बीए पार्ट वन का छात्र था. और, इसके साथ ही नहरपुरा में स्थित आइटीआई में इलेक्ट्रिकल ट्रेड में हाल में ही प्रथम वर्ष की परीक्षा दी थी. सुबह में उसके पिता अजय शर्मा ने उसे कहा था कि रिजल्ट आ गया होगा, जाके देख लो. इस पर चंदन ने अपने पिता को जानकारी दी थी कि उसकी परीक्षा अच्छी गयी है और वह पास हो गया होगा. वह कल जा कर रिजल्ट देख लेगा. घर में रिजल्ट आने की जहां खुशी थी, वह कुछ देर बाद ही गम के माहौल में बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें