बजट पेश करते हुए नगर सभापति खालदा यूसुफ आफताब ने बताया कि यह बजट मुनाफे का है. वर्ष 2016-17 के अनुपात में वर्ष 2017-18 के लिए आय में वृद्धि की संभावना है. उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में बकाया एवं चालू मांग का 90 प्रतिशत ही वसूली का मापदंड रखा गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के भवन कर को पुनरीक्षित किया जायेगा.
नगर पर्षद के होल्डिंग कर का करीब 70 लाख बकाया और चालू कर की वसूली के लिए चालू वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही सक्रिय होकर सभी मकानों एवं निर्मित हुए मकानों को कर के दायरे में लाया जायेगा. बड़े बकायेदारों की सूची विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित की जायेगी एवं उनके द्वारा सूचना की तामिला होने पर कर एवं गैर कर वसूली अधिनियम 2014 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नप ने चार फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत बजट में 15 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. सड़कों के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण एवं उसके रखरखाव के लिए 10 लाख का प्रावधान किया गया है.