13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार फुट ओवरब्रिज बनेंगे, होगा पौधारोपण

फुलवारीशरीफ : शनिवार को नगर पर्षद फुलवारीशरीफ के वित्तीय वर्ष 2017-18 का 97, 85,039 रुपये का लाभ का बजट पेश किया गया. बजट पेश होने के बाद विधायक श्याम रजक ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा कक्ष निर्माण के लिए बजट में एक करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है. दो जगहों पर […]

फुलवारीशरीफ : शनिवार को नगर पर्षद फुलवारीशरीफ के वित्तीय वर्ष 2017-18 का 97, 85,039 रुपये का लाभ का बजट पेश किया गया. बजट पेश होने के बाद विधायक श्याम रजक ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा कक्ष निर्माण के लिए बजट में एक करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है. दो जगहों पर कर वसूली केंद्र की स्थापना की जायेगी. शहरी गरीबों एवं महिलाओं के लिए मकान, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट का निर्माण एवं उसके कार्यान्वयन पर राजस्व पूंजीगत व्यय के रूप में करीब 24 करोड़ 59 लाख रुपये की व्यवस्था बजट में की गयी है.

बजट पेश करते हुए नगर सभापति खालदा यूसुफ आफताब ने बताया कि यह बजट मुनाफे का है. वर्ष 2016-17 के अनुपात में वर्ष 2017-18 के लिए आय में वृद्धि की संभावना है. उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में बकाया एवं चालू मांग का 90 प्रतिशत ही वसूली का मापदंड रखा गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के भवन कर को पुनरीक्षित किया जायेगा.

नगर पर्षद के होल्डिंग कर का करीब 70 लाख बकाया और चालू कर की वसूली के लिए चालू वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही सक्रिय होकर सभी मकानों एवं निर्मित हुए मकानों को कर के दायरे में लाया जायेगा. बड़े बकायेदारों की सूची विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित की जायेगी एवं उनके द्वारा सूचना की तामिला होने पर कर एवं गैर कर वसूली अधिनियम 2014 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नप ने चार फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत बजट में 15 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. सड़कों के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण एवं उसके रखरखाव के लिए 10 लाख का प्रावधान किया गया है.
मौके पर नगर उपसभापति मो शाबान, वार्ड पार्षद मो आफताब आलम , कौसर खान, मो फैज, मो सईद आलम, रमेश यादव आदि मौजूद थे.धन्यवाद ज्ञापन नगर कार्यपालक पदाधिकारी लखींद्र पासवान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें