27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार राज्य परचा लीक आयोग: रामाशीष के साथ 2010 से ही प्रश्नपत्र लीक का गोलमाल कर रहा था अटल

पटना : एसआइटी की ओर से रिमांड पर लिये गये अटल ने कबूला है कि वह एवीएन स्कूल के संचालक रामाशीष सिंह के साथ मिल कर 2010 से ही प्रश्नपत्र लीक का गोलमाल कर रहा है. इस बयान के बाद अब उस परीक्षा केंद्र पर पहले आयोजित कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में […]

पटना : एसआइटी की ओर से रिमांड पर लिये गये अटल ने कबूला है कि वह एवीएन स्कूल के संचालक रामाशीष सिंह के साथ मिल कर 2010 से ही प्रश्नपत्र लीक का गोलमाल कर रहा है. इस बयान के बाद अब उस परीक्षा केंद्र पर पहले आयोजित कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ गयी है.

अटल ने एसआइटी के समक्ष यह जानकारी दी कि हर परीक्षा के पूर्व ही सारी योजना बना ली जाती थी और प्रश्नपत्र लीक कर दिया जाता था और रैंडम कोचिंग क्लाॅसेज के संचालक रामेश्वर, आइटीआइ संचालक नितिन, लोको पायलट आलोक रंजन आदि की जिम्मेवारी थी कि वे लोग उम्मीदवार को जुटाये, उनसे पैसे लें और फिर प्रश्नपत्र को सॉल्व कर उन तक पहुंचाएं. एसआइटी को कोचिंग संचालक से कई अहम जानकारी हाथ लगी है. कोचिंग संचालक ने एसआइटी को जानकारी दी है कि उसने किस-किस को प्रश्नपत्र व सॉल्व उत्तर बेचे थे. उन सभी में अतुल भी एक था, जिसे उसने प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था और उसके आंसर भी दिये थे. फिलहाल अब एसआइटी को मास्टरमाइंड अतुल की तलाश है, जो फिलहाल फरार है. उसकी तलाश में पुलिस ने हर ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता परीक्षा में सेटिंग करता था अटल : अब जब अटल ने इस बात को स्वीकार लिया है कि वह 2010 से ही रामाशीष सिंह के साथ मिल कर यह काम करता आ रहा है, तो इस बात से स्पष्ट है कि मेडिकल व इंजीनियरिंग की परीक्षा में भी गोलमाल करता था. क्योंकि एवीएन स्कूल में कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन पूर्व में हो चुका है. एसआइटी ने उसके तमाम पासबुक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही अटल के संपत्ति का ब्योरा जुटाने में एसआइटी जुटी है. एसआइटी को अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अटल ने कुछ ही समय में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी.
जांच का दायरा धीरे-धीरे होता जा रहा बड़ा : एसआइटी की जांच का दायरा लगातार इन लोगों से पूछताछ के बाद बड़ा होता जा रहा है. क्योंकि पूछताछ व जांच के दौरान कई अन्य लोगों के नामों की जानकारी एसआइटी को हो रही है.

उन लोगों की ओर से बताये गये कुछ लोगों के नाम के आधार पर छापेमारी की और करीब आधा दर्जन को एसआइटी ने पटना व नालंदा जिला से उठाया है. उनकी संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है और पुलिस उन लोगों के माध्यम से उस तक पहुंचने की जुगत में है, जिसने सबसे पहले प्रश्न पत्र लीक किया था. जिसके आंसर परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे. जिस समय यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस समय प्रश्न पत्र बीएसएससी में भी नहीं पहुंचा था. एसआइटी सभी सेंटरों के पास से बरामद किये गये मोबाइल से वाट्सअप को खंगाल रही है. जिसमें इस गिरोह के तार कई लोगों से जुड़ते जा रहे हैं.
कोर्ट ने एसआइटी को और 48 घंटे पूछताछ की दी इजाजत
पटना. एसआइटी को पूछताछ के लिए एवीएन स्कूल के संचालक रामाशीष सिंह, अटल, सनोज समेत छह लोगों को न्यायालय ने 36 घंटे के रिमांड पर दिया था. इसके बाद एसआइटी ने जांच का दायरा बड़ा होने की जानकारी देते हुए न्यायालय से कुछ और समय देने का आग्रह किया. इसके बाद न्यायालय ने उन लोगों से पूछताछ करने के लिए एसआइटी को और भी 48 घंटे दिये हैं.
एवीएन स्कूल में होनेवाली रेलवे की परीक्षा का सेंटर बदला
पटना. रेलवे भरती बोर्ड की ओर सें आयोजित कनिष्ठ लेखा लिपिक सह टंकक और वरीय लिपिक सह टंकक की टाइपिंग जांच परीक्षा के केंद्र में बदलाव किया गया है. भरती बोर्ड के सचिव एपी सिन्हा ने बताया कि 19 व 20 फरवरी को आयोजित होनेवाली टंकक जांच परीक्षा का केंद्र एवीएन स्कूल, राजीव नगर से बदल कर राजेंद्र पथ स्थित मधुराज बिल्डिंग के सन्नी डिजिटल में निर्धारित की गयी है. वहीं, सहायक स्टेशन मास्टर के लिए 21 फरवरी को आयोजित की जानेवाली अभिरुचि जांच परीक्षा केंद्र को भी एवीएन स्कूल से बदल कर रेल भरती बोर्ड महेंद्रु घाट किया गया है. हालांकि, परीक्षा की तिथि, समय और निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें