Advertisement
17 फरवरी को होगी एसएलबीसी की बैठक
पटना : चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 की अंतिम एसएलबीसी (स्टेट लेबल बैंकर्स कमेटी) की बैठक अब 17 फरवरी को होगी. पहले यह बैठक 15 फरवरी को होना था. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के भी शामिल होने की संभावना है. इस बार के एसएलबीसी की बैठक में बैंकों के प्रदर्शन से संबंधित जो रिपोर्ट […]
पटना : चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 की अंतिम एसएलबीसी (स्टेट लेबल बैंकर्स कमेटी) की बैठक अब 17 फरवरी को होगी. पहले यह बैठक 15 फरवरी को होना था. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के भी शामिल होने की संभावना है. इस बार के एसएलबीसी की बैठक में बैंकों के प्रदर्शन से संबंधित जो रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी, उसमें नोटबंदी का असर व्यापक स्तर पर दिखेगा. बैंकों के सीडी रेसियो में काफी बड़े स्तर पर गिरावट आने की संभावना है.
इसकी मुख्य वजह नोटबंदी के कारण बैंकों में कैश का डिपोजिट काफी बड़े स्तर पर होना है. पिछली बार राज्य का सीडी रेसियो करीब 45 फीसदी था, लेकिन इस बार इसके घटकर 35 फीसदी रहने की संभावना है. दूसरी तरफ बैंकों में छोटे डिपोजिट मसलन इंदिरा विकास पत्र और राष्ट्रीय विकास पत्र समेत अन्य योजनाओं में डिपोजिट की संख्या बढ़ी है. इससे बैंकों को काफी मुनाफा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement