Advertisement
महीने भर में ही बिगड़ने लगी सूरत
प्रकाश पर्व पांच जनवरी को संपन्न हुआ. उसकी भव्य तैयारियों की देश व दुनिया ने सराहना की. इस दौरान पूरा शहर चमक उठा था. हर दिन कचरे का उठाव होता था. सड़कों पर न सिर्फ झाड़ू लगाये जाते थे, बल्कि धोये भी जाते थे. हालांकि, पटना इस चमक को महीने भर भी बरकरार नहीं रख […]
प्रकाश पर्व पांच जनवरी को संपन्न हुआ. उसकी भव्य तैयारियों की देश व दुनिया ने सराहना की. इस दौरान पूरा शहर चमक उठा था. हर दिन कचरे का उठाव होता था. सड़कों पर न सिर्फ झाड़ू लगाये जाते थे, बल्कि धोये भी जाते थे. हालांकि, पटना इस चमक को महीने भर भी बरकरार नहीं रख सका. शहर तभी साफ-सुथरा रह सकता है, जब सरकार के प्रयासों में जन भागीदारी भी हो. पटनावासी भी साफ-सुथरा शहर चाहते हैं, लेकिन सरकारी प्रयासों से. प्रकाश पर्व का एक महीना पूरा होने पर शनिवार से प्रभात खबर ने सुंदर बना रहे शहर अभियान शुरू किया है. इस अभियानमें हमारी टीम शहर के कुछ प्रमुख स्थलों की तब और अब की स्थिति का जायजा लेगी. आज गांधी मैदान की रिपोर्ट.
पटना: गांधी मैदान प्रकाश पर्व का मुख्य आयोजन स्थल था. आयोजन के दौरान मैदान के भीतरी हिस्से ही नहीं, बल्कि पूरे गांधी मैदान सर्किल को चमका दिया गया था. शनिवार को जब प्रभात खबर की टीम वहां पहुंची, तो चारो तरफ गंदगी फैली थी. कारगिल चौक के पास कई गायें जुगाली करती दिखीं. आसपास गोबर फैला हुआ था. गांधी मैदान थाना के सामने स्थित फुटपाथ, जहां वर्षों से रखी गाड़ियों को हटा कर सफाई की गयी थी, पूरी तरह यूरिनल प्वाइंट बन गया था. नयी पार्किंग में कपड़े सुख रहे थे. कूड़ा प्वाइंट पर रखे कूड़ेदान नये थे, लेकिन नियमित उठाव नहीं होने से वहां से तेज बदबू आ रही थी. गेट संख्या सात प्रकाश पर्व के दौरान बने टेंट सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी गंदगी और कीचड़ फैला हुआ था.
गंदगी के लिए हम अधिक दोषी
शहर को गंदा करने के लिए हम अधिक दोषी हैं. जब तक घर की तरह सामनेवाली सड़क को अपना नहीं समझेंगे, यही स्थिति रहेगी. नगर निगम या किसी भी सरकारी संस्था के लिए शहर को बिना जन सहयोग के साफ रखना संभव नहीं है.
एसपी यादव, महेश नगर
नहीं मानते, तो हो कार्रवाई
जो लोग यहां सफाई के नियमों का पालन नहीं करते, जहां-तहां थूकते या पेशाब करते हैं, वही बाहर जाकर पालन करने लगते हैं क्योंकि वहां उन्हें नियम तोड़ने पर दंडित होने का भय होता है. लोग यदि खुद नहीं मानते, तो सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
अजय सिन्हा, कंकड़बाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement