Advertisement
कृषि विभाग को मिला इ-गवर्नेंस पुरस्कार
पटना : कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने कृषि विभाग को इ-गवर्नेंस में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया है. यह सम्मान प्रत्येक वर्ष विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सरकारी प्रतिष्ठानों को इ-गवर्नेंस से संबंधित बेहतर काम के लिए दिया जाता है. कृषि विभाग द्वारा संचालित इ-गवर्नेंस प्रोग्राम इ-एग्रीकल्चर स्कीम मॉनीटरिंग इनफारमेशन सिस्टम को पुरस्कार के लिए कंप्यूटर […]
पटना : कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने कृषि विभाग को इ-गवर्नेंस में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया है. यह सम्मान प्रत्येक वर्ष विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सरकारी प्रतिष्ठानों को इ-गवर्नेंस से संबंधित बेहतर काम के लिए दिया जाता है. कृषि विभाग द्वारा संचालित इ-गवर्नेंस प्रोग्राम इ-एग्रीकल्चर स्कीम मॉनीटरिंग इनफारमेशन सिस्टम को पुरस्कार के लिए कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने चयन किया. सोसाइटी ने बिहार के कृषि विभाग द्वारा संचालित इ गवर्नेंस कार्यक्रम को देश का सबसे बेहतर इ-गवर्नेंस कार्यक्रमों में से एक पाया. इसे तमिलनाडु के कायंबटूर में आयोजित कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के 91 वें वार्षिक कन्वेंशन में यह पुरस्कार इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अपर सचिव डॉ अजय कुमार और कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ अर्निबान बसु द्वारा कृषि विभाग दिया गया.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि इ-एग्रीकल्चर स्कीम मॉनीटरिंग इनफॉरमेशन सिस्टम को विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए तैयार किया गया है. इस सिस्टम के माध्यम से राज्य के सभी किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाता है.
पंजीकरण के बाद किसानों को यूनिक आइडी के द्वारा विभाग में संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. राज्य स्तर पर कृषि विभाग के इ-गवर्नेस को और अधिक सशक्त बनाने के लिए जिला स्तर के सभी कृषि कार्यालयों और प्रखंड के इ–किसान भवनों को कंप्यूटराइज किया जा रहा है. 2015–16 के लिए कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा देश भर में संचालित इ-गवर्नेस से संबंधित प्रयासों के लिए नामांकन मांगी गयी थी. इसके लिए पूरे देश से कुल 184 आवेदन प्राप्त हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement