इन लोगों के पास से तीन लाख 52 हजार नकद, 16 एटीएम, दो स्कॉर्पियो, आधा किलो सोने के जेवरात, एक लाख का चेक व कई छात्रों के ऑरिजनल शैक्षणिक प्रमाणपत्र बरामद किये गये. खास बात यह है कि सतीश कुमार के पास से एक सेना का फर्जी आइकार्ड भी बरामद किया गया है. साथ ही पूछताछ में इन सभी ने पुलिस को जानकारी दी है कि वे लोग वर्ष 2004 से ही इस धंधे में शामिल हैं और अब तक कई लोगों को सेना में भरती करा चुके हैं. इसके लिए तीन से चार लाख की रकम लेते थे.
इनकी ओर से दी गयी जानकारी के बाद पुलिस ने सभी गिरोह के लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाला, तो कई सेना के कर्मियों से बात होने की जानकारी मिली है. अब पुलिस उन लोगों की संलिप्तता के संबंध में छानबीन कर रही है और इस संबंध में पटना पुलिस सेना के अधिकारियों को उन कर्मियों के नामों की भी जानकारी देगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस गोरखधंधे में सेना के भी कई कर्मी शामिल हैं. इन लोगों के मोबाइल के सीडीआर निकालने के बाद कई लोगों के नाम सामने आये हैं और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना के अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि कई छात्रों ने पैसे की ठगी की शिकायत की थी और इस संबंध में शाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.