Advertisement
देश को घुन की तरह खा रहा काला धन : राजीव
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश को घुन की तरह खा रहा काला धन, तब तक खत्म नहीं होगा जब तक राजनीतिक दलों की शत-प्रतिशत आय को पारदर्शी न किया जाये. चाहे एक बार में ही पूरी तरह या चरणबद्ध तरीके से चुनाव सुधार लागू किये बिना यह […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश को घुन की तरह खा रहा काला धन, तब तक खत्म नहीं होगा जब तक राजनीतिक दलों की शत-प्रतिशत आय को पारदर्शी न किया जाये. चाहे एक बार में ही पूरी तरह या चरणबद्ध तरीके से चुनाव सुधार लागू किये बिना यह संभव नहीं है. यह शर्मनाक है कि राजनीतिक दलों की कुल आय में से 69 फीसदी आय के स्रोत अज्ञात हैं. जदयू और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस बारे में बड़ी स्पष्टराय है. हम राजनीतिक दलों को मिलने वाले एक-एक रुपये को पारदर्शिता के दायरे में लाने के पक्षधर हैं. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार 2004 से 2014-15 के दौरान छह राष्ट्रीय और 11 क्षेत्रीयदलों की कुल आय 11367.24 करोड़ रुपये रही.
जिनमें 7832.98 करोड़, यानि 69 फीसदी आय अज्ञात स्रोतों से हुई है. दलों ने उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. छुपकर चंदा लेने वाली पार्टी सत्ता में आकर कैसे कालाधन या नियम विरुद्ध व्यवहार पर अंकुश लगा सकती है. इसलिए असली जनपक्षीय राजनीति और सच्चे लोकतंत्र की बहाली देश में तभी होगी, जब पूर्ण चुनाव सुधार लागू होगा और राजनीतिक दलों को मिलने वाली पाई-पाई का हिसाब पारदर्शी और सार्वजनिक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement