19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर शनिवार को कस्तूरबा विद्यालय में लगेगा हेल्थ कैंप

पटना : अब जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.शिविर में विद्यालय में पढ़ने व हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. यह निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में दी. उन्होंने […]

पटना : अब जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.शिविर में विद्यालय में पढ़ने व हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. यह निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में दी. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हर शनिवार को एक चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने को कहा है. समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई. बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी व एएनएम को पुरस्कृत किया गया. वहीं, कार्य में कोताही बरतने वाले के वतन पर रोक लगा दी गयी है.
दो दिन में भुगतान करें बैकलॉग
डीएम ने सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली बकाया राशि को दो दिनों के अंदर भुगतान करने को कहा है. जिन प्रखंडों में राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उसके स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
कुपोषित बच्चों की हो पहचान
समीक्षा के क्रम में सभी सीडीपीओ को कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने का निर्देश दिया गया. मसौढ़ी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी बच्चा भरती नहीं रहने पर अस्पताल के उपाधीक्षक का वेतन रोक दिया गया है.एएनएम के कार्यों की हो समीक्षा
सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी एएनएम के कार्यों की समीक्षा करें. जिन्होंने पिछले दो महीने में एक भी प्रसव नहीं करवाया है और कार्य असंतोषजनक रहा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें