Advertisement
एक करोड़ की लागत से 40 वार्डों में बनेगी सड़क-नाली
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में सोमवार को पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पर्षद के उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से पेयजल, सड़क, गली-नाली और शौचालय निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्डों में […]
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में सोमवार को पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पर्षद के उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से पेयजल, सड़क, गली-नाली और शौचालय निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्डों में बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा की एक करोड़ की लागत से 40 वार्डों में सड़क, गली और नाली का निर्माण आरक्षण के आधार पर किया जायेगा. जल्द ही इसकी निविदा निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि 40 वार्डों की सफाई के लिए 100 प्लास्टिक के ठेले, कुदाल, बेलचा, टोकरी आदि उपकरण की खरीदारी की जायेगी. साथ ही प्लास्टिक की बाल्टी खरीदने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.
वहीं, वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव ने कहा कि नया टोला सगुना जलापूर्ति पंप का मोटर 35 एचपी का लगा हुआ है. लेकिन, इससे कई मोहल्लों में पेयजल नहीं पहुंच पा रही है. फरवरी तक नया मोटर पंप लगाने को कहा गया है. उपाध्यक्ष ने कहा कि लाभार्थियों के खाते में राशि भेज दी गयी है. साथ ही तसीलदारों को भी सख्त निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली की जाये. उन्होंने कहा कि 40 वार्डों में करीब 31 हजार होल्डिंगधारी है. मौके पर नगर प्रबंधक अभया प्रिया, वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव, सुबोध कुमार, सुरेंद्र चौरसिया, प्रेम कुमार, ललिता देवी, नीलेश देवी, श्रवण महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement