Advertisement
केंद्रीय टीम नमामि गंगे का जायजा लेने आयेगी
पटना : गंगा किनारे के बसे शहरों में नमामि गंगे परियोजना की प्रगति का जायजा लेने जल्द ही राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन (एनएमसीजी) की टीम आयेगी. दिल्ली में हाल ही में संपन्न बैठक में राज्य के पदाधिकारियों को मिशन के महानिदेशक यूपी सिंह ने बताया है. बैठक में बिहार के साथ उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड और […]
पटना : गंगा किनारे के बसे शहरों में नमामि गंगे परियोजना की प्रगति का जायजा लेने जल्द ही राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन (एनएमसीजी) की टीम आयेगी. दिल्ली में हाल ही में संपन्न बैठक में राज्य के पदाधिकारियों को मिशन के महानिदेशक यूपी सिंह ने बताया है. बैठक में बिहार के साथ उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. बिहार की ओर से नगर विकास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल भी शामिल थे.
टीम में बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र सिंह और महाप्रबंधक जेएन सिंह भी शामिल थे. केंद्र ने राज्यों को वर्ष 2014 में शुरू हुई विश्व बैंक की इस परियोजना को समय सीमा में खत्म करने की हिदायत दी है. राज्य में बक्सर, हाजीपुर और बेगूसराय में परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं. इसे 2019 तक पूरा किया जाना है. बिहार की टीम द्वारा बताया गया कि बेगूसराय, हाजीपुर और बक्सर में इस परियोजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य चल रहा है. हाजीपुर और बक्सर में संबंधित एजेंसी ने कुछ काम किया है, मगर इसकी गति काफी धीमी है. एजेंसी को एक माह का और समय दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement