पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा दियारा में नाव डूबने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पटना के डीआइजी शालीन एवं डीएम संजय कुमार अग्रवाल को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और इस पूरे प्रकरण की संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री ने उक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह भी देखेंगे कि क्या आयोजन था और इसके लिए आयोजक द्वारा क्या समुचित व्यवस्था की गयी थी. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सभी मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया .मुख्यमंत्री देर रात तक घटना और राहत व बचाव कार्य की पल-पल की जानकारी लेते रहे.
Advertisement
पटना नाव हादसा : मुख्यमंत्री ने दिया घटना की जांच का आदेश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा दियारा में नाव डूबने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, […]
गांधी सेतु के जीर्णोद्धार की शुरुआत आज टली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर रविवार को महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य आरंभ करने का समारोह स्थगित कर दिया गया . मुख्यमंत्री ने शनिवार की देर रात केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर नाव दुर्घटना की जानकारी दी. उन्होंने रविवार को हाजीपुर की ओर से महात्मा गांधी सेतु के मरम्मत कार्य को फिलहाल शुरू करने को टाल देने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री के अनुरोध पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. एनएच और पथ निर्माण विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाव दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement