7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसों से कंट्रोल रूम करेगा काम

मानव शृंखला. शिक्षा विभाग के सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की, दिये निर्देश पटना : शराबबंदी के प्रति समर्थन व नशामुक्ति के लिए 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए 16 जनवरी से प्रदेश मुख्यालयों और जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करने लगेगा. 21 जनवरी की दोपहर सवा […]

मानव शृंखला. शिक्षा विभाग के सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की, दिये निर्देश
पटना : शराबबंदी के प्रति समर्थन व नशामुक्ति के लिए 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए 16 जनवरी से प्रदेश मुख्यालयों और जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करने लगेगा. 21 जनवरी की दोपहर सवा 12 से 1 बजे तक मानव शृंखला का निर्माण होगा. इसकी तैयारी को लेकर नोडल विभाग शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा में जन शिक्षा निदेशक बीएन झा और शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक (योजना) मिर्जा गालिब मौजूद थे. जिलों में डीइओ के अलावा डीपीओ (साक्षरता), मुख्य कार्यपालक साक्षर भारत आदि मौजूद थे. शिक्षा विभाग के सचिव ने आज तैयारी को लेकर समीक्षा की. समीक्षा में सभी जिलों से माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी ली गयी. इसके अलावे यह जाना गया कि मुख्य मार्ग व उपमुख्य मार्ग में मानव शृंखला वाले रूट में कोई निर्जन स्थान तो नहीं है.
समीक्षा में यह बात सामने आयी कि सभी जिलों में तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. सभी जिलाधिकारी रोज इसकी समीक्षा कर रहे हैं. 16 जनवरी को फिर समीक्षा होगी.
11282 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला में दो करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे. 3007 किलोमीटर एनएच और एसएच पर मानव शृंखला होगी. बांकी सब रूट पर होगा. मानव शृंखला को दौरान यातायात बंद रहेगा. इसरो इसकी फोटोग्राफी करेगा. आयोजन की सफलता के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक समिति बनायी गयी है. जिला स्तर पर डीएम, प्रखंड स्तर पर बीडीओ और पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. मानव शृंखला में 1 किलोमीटर में 2000 लोग शामिल रहेंगे. हर 100 व्यक्ति पर एक सेक्टर इंचार्ज व 2000 लोगों पर एक कार्डिनेटर होगा. 20 जनवरी को शाम में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
पटना. हर स्कूल के 6ठीं से 12वीं तक विद्यार्थी को मद्य निषेध अभियान पर आयोजित मानव शृंखला में शामिल होना है. प्रत्येक क्लास के कम से कम 70 फीसदी विद्यार्थी की भागीदारी हो, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय ने तमाम स्कूलों से नामांकित विद्यार्थी की संख्या की जानकारी मांगी है. इसके लिए डीइओ की ओर से एक फाॅर्मेट तैयार किया गया है. इसको भर कर प्रत्येक स्कूलों को देना है. इसमें नामांकित विद्यार्थी की संख्या के अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थी की संख्या भी स्कूलों को देनी है. इसमें शामिल होने वाले तमाम शिक्षक और विद्यार्थी का हस्ताक्षर भी स्कूल को लेना है.
निबंध और नारे की हो प्रतियोगिता: मद्य निषेध अभियान को लेकर स्कूलों में निबंध, स्लोगन अौर नारे की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इसके लिए स्कूलों को कहा गया है कि प्रतियोगिता के बाद बेस्ट निबंध, स्लोगन और नारे का चयन करके जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायें. तैयारी की जानकारी इमेल और पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे.
अभिभावक भी होंगे शामिल
मानव शृंखला में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्राचार्यों की एक बैठक रविवार को 11.30 बजे जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा बुलायी गयी है. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में आयोजित बैठक में पटना सदर के 56 स्कूलों के प्राचार्य शामिल होंगे.
पटना. लखीसराय, नालंदा, गया एवं जहानाबाद को जोड़ने वाली सड़कों पर भी मानव शृंखला बनायी जायेगी, जो मुख्य मार्ग की मानव शृंखला से जुड़ी रहेगी. गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम के तहत शृंखला से बिहार का नक्शा बनाया जायेगा. यहीं से मानव शृंखला की टहनियां निकलेगी. डीएम ने बताया कि जिला स्तर के सभी विभागों के सरकारी एवं संविदा कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, अाशा दीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएं मानव शृंखला में भाग लेंगे.
मानव शृंखला में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की भी भागीदारी होगी. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष डीके सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार के करीब दस हजार प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. ब्लॉक व गांवों के प्राइवेट स्कूल भी भाग लेंगे. पटना के सभी बड़े और छोटे स्कूल भी इसमें शामिल होंगे.
हर 200 मीटर पर उड़ेंगे गुब्बारे: मानव शृंखला में 200 मीटर पर चेन में गैस के गुब्बारे उड़ाये जायेंगे, ताकि जश्न का माहौल रहे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी विद्यालयों के साथ बैठक कर उनसे मानव शृंखला में जुड़ने की अपील की और तैयारियां शुरू कर कार्यों का डॉक्यूमेंटशन करने की सलाह भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें